iPhone और iPad का बदल जाएगा पूरा लुक, iPadOS 19 में हो सकते ये 3 गेमचेंजर बदलाव!

एप्पल जल्द ही iOS 19 और iPadOS 19 को लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें VisionOS और MacOS जैसा नया इंटरफेस देखने को मिलेगा. iPadOS 19 में Productivity, Multitasking और App Management जैसे तीन बड़े अपग्रेड शामिल हो सकते हैं.

एप्पल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी जल्द ही iOS 19 और iPadOS 19 को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे iPhone और iPad दोनों के यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो जहां iOS 19 में VisionOS जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा, वहीं iPadOS 19 में MacOS की झलक नजर आ सकती है.

इस बार एप्पल का अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट सिर्फ लुक ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में भी बड़ा बदलाव लेकर आएगा. WWDC 2025 इवेंट में कंपनी इन नए अपडेट्स से पर्दा उठा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि iPhone और iPad यूजर्स के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है इस बार के iOS और iPadOS अपडेट में.

iPadOS 19 में मिल सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार, iPadOS 19 में तीन बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं:

  • Productivity: iPad अब ज्यादा पावरफुल और यूजफुल हो जाएगा.
  • Multitasking: मल्टीटास्किंग के अनुभव को और सहज और फास्ट बनाया जाएगा.
  • App Window Management: ऐप्स को मैनेज करने का तरीका अब Mac की तरह फ्लूइड होगा.

इन सुधारों के चलते यूजर्स को iPad पर Mac जैसा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा.

WWDC 2025 में होगा बड़ा ऐलान

एप्पल ने हाल ही में घोषणा की है कि उसका सालाना डेवलपर्स इवेंट WWDC 2025 इस बार 9 जून से 13 जून तक आयोजित होगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि किन-किन प्रोडक्ट्स और फीचर्स से पर्दा उठेगा, लेकिन माना जा रहा है कि iOS 19 और iPadOS 19 को पेश किया जाएगा.

iOS 19 के बारे में क्या है खास?

iOS 19 को लेकर कई लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनमें दावा किया गया है कि:-

  • नया इंटरफेस VisionOS से इंस्पायर्ड होगा.
  • नया कंट्रोल सेंटर, आइकॉन्स और ऐप डिज़ाइन देखने को मिलेंगे.
  • यूजर्स को मिलेगा बेहतर और स्मूद नेविगेशन एक्सपीरियंस.
  • इन सबके अलावा iPhone यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स भी मिल सकते हैं जो अब तक सिर्फ Mac या Vision Pro में उपलब्ध थे.

Apple Intelligence में भी होगा सुधार

इस साल एप्पल अपने AI फीचर्स यानी Apple Intelligence में भी बड़े सुधार करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी को Summary Notifications फीचर में दिक्कतों के चलते इसे रोलबैक करना पड़ा था. उम्मीद की जा रही है कि इस बार इन बग्स को पूरी तरह फिक्स कर, एक स्टेबल वर्जन पेश किया जाएगा.

iPhone 17 Air की एंट्री?

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि WWDC 2025 में Apple एक नया प्रोडक्ट – iPhone 17 Air पेश कर सकता है. हालांकि इसकी संभावना काफी कम मानी जा रही है क्योंकि WWDC आमतौर पर सॉफ्टवेयर पर केंद्रित रहता है.

calender
14 April 2025, 03:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag