Honor : आज Honor 90 5G की पहली सेल हुई शुरू, फोन पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट

Honor 90 5G Discount : आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर Honor 90 5G फोन की पहली सेल लाइव हो गई है.फोन पर पूरे 10,000 रुपये का बंपर ऑफर मिल रहा है.

Honor 90 5G 1st Sale : हैंडसेट निर्माता कंपनी Honor ने हाल ही में अपने भारतीय यूजर्स के लिए नए फोन को पेश किया था. कंपनी बेस्ट बैटरी बैकअप के साथ Honor 90 5G को लॉन्च किया है. अब यह फोन पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. सोमवार 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे Honor 90 5G अमेजन पर लाइव हो गया है. यानी फोन की पहली सेल लाइव हो गई है. फोन को बंपर ऑफर में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. इस पर अलग से बैंक ऑफर भी मिल रहा है.

Honor 90 5G की कीमत

Honor 90 5G के 8जीबी रैम और 6जीबी वेरिएंटट का प्राइस 37,999 रुपये है. इससे 12GB/512GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है. फोन को Diamond Silver, Emerald Green, Midnight Black और Peacock कलर्स के ऑप्शन में पेश किया गया है. आज इसकी पहले सेल शुरू हो गई है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Honor 90 5G पर डिस्काउंट

फोन की पेमेंट SBI/HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से करने पर आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी Honor 90 5G पर 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. दोनों ही मॉडल पर 5,000 रुपये का Freebei वैल्यू भी दिया जा रहा है. इस तरह फोन पर पूरे 10,000 रुपये का बंपर ऑफर मिल रहा है.

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट देती है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलता है. Honor 90 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. इसके अलावा फोन में 200 एमपी, 12 एमपी, 2 एमपी का कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 50 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.

calender
18 September 2023, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो