Redmi Note 14 Series: रेडमी ने अपनी बहुप्रतीक्षित Redmi Note 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 10 जनवरी को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च की जाएगी. इस इवेंट में Redmi Watch 5, Redmi Buds 6 Pro और Xiaomi 165W पावर बैंक 10000 जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे. कंपनी ने यह पुष्टि एक एक्स पोस्ट के जरिए की है.
Redmi Note 14 सीरीज को पहले भारत और चीन में लॉन्च किया गया था. भारत में इसे दिसंबर 2024 में Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ के साथ पेश किया गया था. अब यह स्मार्टफोन सीरीज चीन और भारत के बाहर वैश्विक बाजारों में उतारी जाएगी.
रेडमी ने अपने आधिकारिक लाइव लैंडिंग पेज के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि 10 जनवरी को Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ के साथ Redmi Buds 6 Pro और Redmi Watch 5 भी लॉन्च किए जाएंगे. इसके साथ ही Xiaomi का 165W पावर बैंक 10000 भी इस इवेंट का हिस्सा होगा.
Redmi Note 14 सीरीज के वैश्विक वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा होगा, जो AI-समर्थित इमेजिंग और फोटो एडिटिंग फीचर्स से लैस होगा. डिवाइस IP68 रेटेड होंगे, जो धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करेंगे. साथ ही, इसमें एंटी-ड्रॉप ऑल-स्टार आर्मर स्ट्रक्चर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया जाएगा.
रेडमी Note 14 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट होगा, जबकि Note 14 Pro और Note 14 Pro+ क्रमशः मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा और स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर आधारित होंगे. ये सभी डिवाइस एंड्रॉइड 14-आधारित हाइपरओएस के साथ आएंगे और 90W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
रेडमी Note 14 की शुरुआती कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,199 (लगभग ₹14,300) है. Note 14 Pro और Note 14 Pro+ की कीमतें क्रमशः CNY 1,399 (लगभग ₹16,300) और CNY 1,899 (लगभग ₹22,000) से शुरू होती हैं.
Redmi Buds 6 Pro TWS इयरफ़ोन 55dB ANC तक सपोर्ट करते हैं और 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं. चीन में इनकी कीमत स्टैंडर्ड वर्जन के लिए CNY 399 (लगभग ₹4,600) और E-Sports वर्जन के लिए CNY 499 (लगभग ₹5,800) है. वहीं, Redmi Watch 5 की शुरुआती कीमत CNY 599 (लगभग ₹6,600) है. इसमें 2.07 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और यह Xiaomi HyperOS 2 इंटरफ़ेस पर चलता है. यह एक बार चार्ज करने पर 24 दिनों तक का बैकअप दे सकता है. First Updated : Saturday, 04 January 2025