साल 2025 में Nothing कंपनी 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें फ्लैगशिप मॉडल Nothing Phone (3) होगा, जबकि Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Plus मिड-रेंज और प्रीमियम मिड सेगमेंट को फोकस करेंगे. इन स्मार्टफोनों में से एक हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और UL Demko सर्टिफिकेशन पर देखा गया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह मॉडल नंबर किस फोन का है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये Nothing Phone (3a) या (3a) Plus हो सकता है.
BIS लिस्टिंग से स्मार्टफोन के मॉडल नंबर और भारत में लॉन्च के लिए मंजूरी के अलावा कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. UL Demko सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इस फोन में 4290mAh की बैटरी हो सकती है, जिसे Nothing 5000mAh के रूप में दिखाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Nothing Phone (3a) सीरीज में कुछ प्रमुख अपग्रेड्स दिए जाएंगे. Phone (3a) में टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जबकि (3a) Plus में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जो मिड-रेंज लाइनअप के लिए पहला कदम होगा. इसके अलावा, दोनों मॉडल eSIM टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर सकते हैं. स्मार्टफोन सीरीज के प्रोसेसर में मीडियाटेक से क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, जो पहले के मॉडल्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देगा.
Nothing Phone (2a) और (2a) Plus को अभी भारत में 30,000 रुपये से कम की कीमत में मिड-रेंज डिवाइस के रूप में पेश किया गया है. अगर Nothing इस रणनीति को बनाए रखता है, तो आगामी (3a) सीरीज भी समान बजट वाले ग्राहकों को टारगेट करेगी.
हालांकि, फिलहाल Nothing Phone (3a) सीरीज के स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से कुछ शुरुआती जानकारी मिली है.
First Updated : Thursday, 09 January 2025