iQOO 9T 5G स्मार्टफोन को 10 हजार के डिस्काउंट में खरीदने का मिल रहा है शानदार मौका

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। लेकिन अमेजन से इस फोन को खरीदने पर 10 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप नया स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। iQOO 9T 5G स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही फोन में 8जीबी रैम और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दी गई है। कंपनी के इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकत हैं। आइए जानते हैं फोन के फीचर, कीमत और ऑफर के बारे में।

iQOO 9T 5G का प्राइस और ऑफर

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। लेकिन अमेजन से इस फोन को खरीदने पर 10 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के बाद यह फोन आपको 44,999 रुपये में पड़ेगा। साथ ही इस फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अ

गर आप iQOO 9T 5G फोन की पेमेंट HSBC के कैशबैक क्रेडिट कार्ड से करने हैं तो यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन पर 21,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं फोन को 2,150 रुपये की ईएमआई में भी खरीद सकते हैं।

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 का है। साथ ही इसमें 120Hz E5 रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8+Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। बता दें फोन का डिस्प्ले मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपंसेशन (MEMC) और HDR10+ सपोर्ट करता है। कंपनी के इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

iQOO 9T 5G कैमरा और बैटरी

कंपनी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा का ऑप्शन मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 16MP का पोट्रेट दिया गया है। वहीं फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

calender
15 May 2023, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो