Thread App : मार्क जुकरबर्ग की सिक्योरिटी पर चौंकाने वाला खुलासा
Thread App: अभी हाल ही में एक सोशल मीडिया ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है 'थ्रेड' (Thread ) जिसको फेसबुक के फाउंडर 'मार्क' ने इवेंट किया है
Thread App: अभी हाल ही में एक सोशल मीडिया ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है 'थ्रेड' (Thread ) जिसको फेसबुक के फाउंडर 'मार्क' ने इवेंट किया है. जिनका यह दावा है की उनका यह ऐप 'एलन मस्क' के ट्विटर को मात दे सकता है. आपको बता दें, काफी दिनों ने मार्क और एलन के बीच की फाइट सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है. जो ट्विटर पर भी #ELONVSMARK काफी ट्रेंड में भी है.
लेकिन अब मार्क के इस थ्रेड ऐप से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है, यह जानकारी मेटा के CEO से जुडी सिक्योरिटी है. दरअसल, मेटा ने पिछले 3 साल में मार्क जुकरबर्ग की पर्सनल स्कियोरिटी में करीब 40 मिलियन डॉलर से भी ज़्यादा खर्च किया है. जबकि मार्क के परिवार की तरफ से फाउंडेशन ने उन ग्रुप्स को लाखों डॉलर का दान भी दिया गया है, जो पुलिस को बदनाम करना चाहते हैं. यह एक एंटी पुलिस ग्रुप है.
कंपनी के अनुसार, फरवरी में फाइलिंग के मुताबिक CZI ने मार्क की पर्सनल सिक्योरिटी पर अपना खर्च 4 मिलियन डॉलर बढ़ा दिया है. इसपर कंपनी का कहना है, मार्क की स्कियोरिटी पर इतना खर्च उनकी स्थिति और मेटा के कारण बढ़ाया गया है.