Threads App : मेटा के Threads ऐप के तेजी से घट रहे यूजर्स, 3 मिनट तक एक्टिव रहते हैं लोग

Threads Traffic : थ्रेड्स एंड्रॉइड ऐप पर ट्रैफिक में 49.3 मिलियन रिकॉर्ड किया गया था. यह अब घटकर सिर्फ 10.3 मिलियन रह गया है. पिछले एक महीने के अंदर इसमें 79 फीसदी की कमी आई है.

Threads Traffic : मेटा ने हाल ही में इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद ही इसके चारों ओर चर्चे होने गए. कुछ ही घंटों के अंदर थ्रेड्स के मिलियन यूजर्स हो गए थे. लेकिन अब इसके यूजर्स में भारी कमी देखने को मिली है. कंपनी ने बीते एक महीने के दौरान ट्रैफिक में भारी गिरावट दर्ज की. एक रिपोर्ट के अनुसार इस थ्रेड्स पर ट्रैफिक 79 प्रतिशत कम हो गया है. ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि कंपनी जल्दी ही थ्रेड्स का वेब वर्जन भी लाने वाली है. कंपनी हर कोशिश कर रही है ऐप पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए.

थ्रेड्स का ट्रैफिक

में गिरावट 7 जुलाई को थ्रेड्स एंड्रॉइड ऐप पर ट्रैफिक में 49.3 मिलियन रिकॉर्ड किया गया था. यह अब घटकर सिर्फ 10.3 मिलियन रह गया है. यानी पिछले एक महीने के अंदर इसमें 79 फीसदी की कमी आई है. अमेरिका में ऐप पर यूजर्स की थ्रेड्स पर औसतन प्रतिदिन 21 मिनट से एक्टिव अवधि घटकर 3 मिनट प्रतिदिन रह गया है. वहीं एक्स (ट्विटर) पर डेली एक्टिव यूजर्स 100 मिलियन से अधिक हैं. जानकारी के अनुसार एक्स पर लोग रोजाना लगभग 25 मिनट औसतन समय बिताते हैं.

शुरुआत में बनाया था रिकॉर्ड

जुलाई, 2023 में मेटा ने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप में एक्स (ट्विटर) की तरह सुविधाएं मिलती हैं. ऐप ने सिर्फ 5 दिनों में 100 मिलियन यूजरबेस हासिल कर लिया था. जो कि इतने कम समय में 100 मिलियन यूजर्स वाला एकलौता ऐप है. कंपनी प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है. हाल में कई फीचर्स को इसमें ऐड भी किया गया है. लेकिन इससे कोई असर नहीं हुआ.

calender
14 August 2023, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो