Threads: ट्विटर को टक्कर देने के लिए Meta करने जा रही है, 'Threads' ऐप लॉन्च, तस्वीरें आईं सामने

Threads: मेटा “Project 92” के तहत ट्विटर के कम्पटीटर ऐप पर काम कर रहा है, जो अब लगभग पूरा हो चुका है,

calender
1/6

Threads

Threads: काफी लंबे समय से कंपनी मेटा ट्विटर जैसे ऐप पर काम कर रही है. जो अब लगभग पूरा हो चुका है, सोशल मीडिया पर अब इस ऐप की तस्वीरें सामने आईं हैं.

2/6

“Project 92”

आपको बता दें कि की जनवरी से ही मेटा “Project 92” के तहत ट्विटर के कम्पटीटर ऐप पर काम कर रहा है. जिसका नाम अब जाकर रिवील हुआ है, जिसका नाम कंपनी ने 'Threads' दिया है.

3/6

ट्विटर की ही तरह काम करता है

इस ऐप की खाशियत यह है कि यह हूबहू ट्विटर की ही तरह काम करता है. इस नये ऐप की तस्वीरें भी टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं.

4/6

ट्विटर

इस ऐप के बारे में ऐसा कहना है कि लोग जिस तरह से ट्विटर की मदद से एक - दूसरे से जुड़ पाते थे, ठीक उसी प्रकार से ही आप इस ऐप के जरिये लोगों से जुड़ सकेंगे.

5/6

'Threads'

इस 'Threads' ऐप में भी आप कॉमेंट्स, छोटे - छोटे पोस्ट्स, री - ट्वीट और लाइक आदि जैसे फंक्शन को इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि कंपनी इस ऐप में कितने वर्ड लिमिट ला रही है, और वेरिफिकेशन को लेकर भी कोई बात सामने नहीं आई है.

6/6

इंस्टाग्राम यूज़रनेम

कमाल की बात एक यह भी है कि इस ऐप को अब इंस्टाग्राम यूज़रनेम से ही इसमें आप लॉगिन कर सकेंगे. यानी आपको कोई नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है.

Topics :