Threads New Feature : मेटा इंस्टाग्राम थ्रेड्स में यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. कंपनी ने इस ऐप को एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया था. लेकिन बाद में थ्रेड्स पर ट्रैफिक कम होने लगा अचानक से एक्टिव यूजर्स की संख्या में गिरावट देखने को मिली. इसलिए कंपनी लगातार नए अपडेट लेकर आ रही है. अब Threads में दो नए फीचर रोलआउट होने वाले हैं. जिससे यूजर्स को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
इंस्टाग्राम थ्रेड्स में बहुत जल्द Follow All फीचर ऐड होने वाला है. इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने एक थ्रेड्स पोस्ट के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि अब यूजर्स एक ही क्लिक में किसी पोस्ट पर टैग कि गए दोस्तो या अन्य लोगों को फॉलो कर सकते हैं. यानी आपको Follow All का ऑप्शन थ्रेड्स में दिखाई देगा. बता दें पहले अब तक आपको पोस्ट में टैग हुए लोगों को एक-एक करके फॉलो करना पड़ता है. लेकिन आगे से ऐसा नहीं करना पड़ेगा.
थ्रेड्स ऐप में अब मीडिया अटैचमेंट को कॉपी एंड पोस्ट की सुविधा मिलेगा. इस फीचर के तहत आप किसी भी कंटेंट को शेयर कर सकते हैं. आपको बता दें कंपनी पहले से ही टेक्स्ट को कॉपी एंड पेस्ट का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर के उपयोग के लिए मोबाइल में टेक्स्ट को देर तक होल्ड करके रखना होता है. इससे पहले कंपनी यूजर्स को एडिट पोस्ट Following आदि फीचर्स दिए हैं.
इससे पहले कंपनी ने थ्रेड्स में ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर लाने की घोषणा की थी. इस फीचर के तहत देश-विदेश में चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक के बार में पता चलता है. कंपनी अब इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. जल्द ही यह सभी के लिए रोलआउट होगा. First Updated : Thursday, 19 October 2023