मेट्रो में यात्रा करना हुआ आसान, WhatsApp से ऐसे करें टिकट बुक

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना अब पहले से और आसान हो गया है। दिल्ली मेट्रो ने व्हाट्सऐप पर टिकट बुक करने की सुविधा को लॉन्च किया था।

calender

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना अब पहले से और आसान हो गया है। अब लोगों को टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ा है। क्योंकि व्हाट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक की जा सकती है। जिससे आप अपने मेट्रो के सफर को आसान बना सकते हैं। दरअसल हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने व्हाट्सऐप पर टिकट बुक करने की सुविधा को लॉन्च किया था। इसके बाद लोग अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके व्हाट्सऐप के माध्यम से टिकट बुक कर पा रहे हैं।

इस लाइन पर मिलती है सुविधा

व्हाट्सऐप से यह सुविधा फिलहाल सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पैसेंजर्स के लिए शुरू की गई है। इसकी शुरुआत 30 मई को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विकास कुमार ने की थी। इससे आप टिकट बुक, गेट पर स्कैन करो और फिर सफर का आनंद उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप व्हाट्सऐप के माध्यम से मेट्रो टिकट को खरीद सकते हैं।

ऐसे करें व्हाट्सऐप से टिकट बुक

• व्हाट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को पहले अपने फोन में डीएमआरसी के अधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 को सेव करें।

• इसके बाद डीएमआरसी के अधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर Hi का मैसेज सेंड करें।

• फिर अपनी भाषा का चुनाव करें।

• इसके बाद टिकट खरीदने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

• इसके बाद यात्री जिस स्टेशन से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना चाहते हैं दोनों के नाम को चुनें।

• यात्री जितने टिकट लेना चाहते हैं, उतनी नंबर को सेलेक्ट करें।

• इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाएं और क्रेडिट-डेबिट कार्ड या यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।

• अंत में पेमेंट करते ही QR टिकट आपको मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप अपनी यात्रा के दौरान कर सकते हैं। First Updated : Sunday, 11 June 2023