Truecaller Update : Truecaller ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया एआई बेस्ड फीचर, स्पैम कॉल से मिलेगी राहत
AI Assistant Feature : ट्रूकॉलर ने अपने यूजर्स के लिए AI Assistant फीचर को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर में आपको पता चल जाएगा कि यह आई हुई कॉल्स स्पैम कॉल है या नहीं.
AI Assistant Feature : दुनियाभर में स्पैम कॉल्स एक बड़ी समस्या बन गई है. हर किसी को दिन में एक बार तो इस तरह की कॉल्स का सामना करना पड़ा है. स्पैम कॉल्स से कई तरह के फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं. इस बीच ट्रूकॉलर ने स्पैम कॉल्स के छुटकारा दिलाने के लिए एआई पावर्ड फीचर को लॉन्च कर दिया है. जिससे यूजर्स को पहले से कई सुविधा मिलेगी. कंपनी ने नई सर्विस को AI Assistant फीचर नाम से को पेश किया है.
क्या है AI Assistant फीचर
ट्रूकॉलर का AI Assistant फीचर मशीन लर्निंग और क्लाउड टेलीफोन का उपयोग करते हुए यूजर्स को बताएगा कि उन्हें कॉल उठानी चाहिए या नहीं. आपको पता चल जाएगा कि यह आई हुई कॉल्स स्पैम कॉल है या नहीं. आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को एआई एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया है. यूजर्स ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं.
ऐसे काम करेगा फीचर
AI Assistant फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे ट्रूकॉलर ऐप में जाकर इसे ऑन करना होगा. जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं आप डिजिटल अस्सिटेंस को ट्रांसफर कर सकेंगे. एआई कॉल पिक करेगा. साथ ही एआई कॉलर के आवाज को टेक्स्ट में बदलेगा और आपको ये बताएगा कि कॉल स्पैम है या नहीं. जिससे आप रोजाना आने वाली स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकेंगे.
कंपनी इस फीचर को अभी 14 दिन के फ्री ट्रायल पर उपलब्ध कराया है. कंपनी के अनुसार AI Assistant फीचर का ट्रायल खत्म होने के बाद इसके इस्तेमाल के लिए लोगों को 149 रुपये प्रति माह रुपये का भुगतान करना होगा. भारत में यह फीचर हिंदी, हिंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है.