Twitter Update : ट्विटर पर लॉन्च होगा लिंक्डइन की तरह फीचर, प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे नौकरी के अवसर

Twitter Job Listing Feature : एलन मस्क ने अपने यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. कंपनी एक ऐसा अपडेट लेकर आने वाली है, जिससे ट्विटर पर लोग नौकरी भी ढ़ूंढ़ सकेंगे.

calender
1/6

ट्विटर

हाल ही में मेटा द्वारा थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया गया. यह ऐप ट्विटर की तरह की काम करता है. इसके लॉन्च हो जाने से ट्विटर पर इसका असकर देखने को मिला. अब एलन मस्क ने अपने यूजर्स को जुड़े रखने के लिए नया कदम उठाया है.

2/6

ट्विटर

ट्विटर पर जल्द ही नया फीचर लॉन्च होने वाला है. जिससे यूजर्स जॉब्स सर्च कर पाएंगे. कंपनी जॉब्स लिस्टिंग फीचर को लाने वाली है. इससे लाखों यूजर्स को फायदा होगा.

3/6

ट्विटर

ट्विटर के इस फीचर के तहत वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन अपने बायो में जॉब लिस्टिंग पोस्ट कर पाएंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं वे लिंक के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट पर जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे.

4/6

ट्विटर

ट्विटर का यह फीचर लिंक्डिइन की तरह काम करेगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. कुछ वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

5/6

ट्विटर

ट्विटर ने एक ऑफिशियल @TwitterHiring अकाउंट बनाया है लेकिन इससे अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. एक Nima Owji नाम के एक व्यक्ति इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

6/6

ट्विटर

ट्विटर के इस फीचर के तहत बायो में 5 नौकरी को डाल सकते हैं. फिलहाल यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए मौजूद नहीं है. लेकिन दूसरे देशों में लोगों को मिलने लगा है.