UNIHERTZ ने लॉन्च किया 1 किलो का स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि हर कोई खरीदना चाहे

Unihertz 8849 Tank 3 Pro: फोन में एक DLP प्रोजेक्टर भी उपलब्ध है, जिसकी सहायता से फोन को आप किसी व्हाइट दीवार पर प्रोजेक्ट कर पाएंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Unihertz 8849 Tank 3 Pro:  रग्ड फोन का निर्माण करने वाले ब्रांड UNIHERTZ ने एक ऐसे स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जिसका वजन 1 किलोग्राम बताया जा रहा है. वहीं इसे प्रोजेक्टर के आधार पर भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं. इस रग्ड स्मार्टफोन को बीते मार्च को महीने में पेश किया गया था, जिसका अब मार्केट में सेल करने की खबर मिल रही है. कंपनी UNIHERTZ ने इसका नाम UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro रखा है.

इस स्मार्टफोन में 23,800mAh की जोरदार बैटरी उपलब्ध है. इतना ही नहीं मोबाइल का कैमरा भी बेहद जबरदस्त है. तो चलिए आपको बताते हैं इस रग्ड स्मार्टफोन की का मार्केट रेट और फीचर्स.  

मोबाइल फोन की मार्केट कीमत

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro की मार्केट में कीमत लगभग 640 डॉलर यानी भारत में 53,000 रुपये है. प्रीमियम कैटेगरी वाले इस रग्ड स्मार्टफोन पर कंपनी ने 50 डॉलर के लगभग यानी 4300 रुपये का कूपन डिस्काउंट के रुप में दिया है. इस मोबाइल को यूजर्स प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसको अभी भारत देश में लॉन्च नहीं किया गया है, मगर भारतीय यूजर्स इसे शिप करा सकते हैं. 

फोन के अजीब फीचर्स

रग्ड स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें 6.79 इंच के फुल एचडी डिस्पले के साथ 1080 x 2460 पिक्सल रेजलूशन है. फोन के डिस्प्ले की अहम बात ये है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट उपलब्ध है. Tank 3 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रीमियम 5G प्रोसेसर समेत फोन में 18GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है. इतने बेहतरीन फीचर्स वाले इस रग्ड स्मार्टफोन में 23,800mAh की पावरफूल बैटरी दी गई है.

इतना ही नहीं 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर भी है. वहीं कंपनी ने इस बात की गारंटी दी है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक इसकी बैटरी खत्म नहीं होती है. इस रग्ड फोन का वजन1 किलोग्राम है. 

calender
23 April 2024, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो