Upcoming Cars in May 2023: जानें आगामी दिनों में टाटा, मारुति, किया, होंडा, बीएमडब्ल्यू की कौनसी नई कारें आने वाली हैं

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कारों की अच्छी बिक्री को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां कई नए और अपडेटेड मॉडल्स उतार रही हैं। आगामी दिनों में Tata Motors, Maruti Suzuki, Kia, Honda, BMW जैसी नामी-गिरामी कंपनियां नए कार मॉडल्स, फेसलिफ्ट मॉडल्स, नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं, इन न्यू अराइवल्स के बारे में।

हाइलाइट

  • भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कारों की अच्छी बिक्री को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां कई नए और अपडेटेड मॉडल्स उतार रही हैं।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कारों की अच्छी बिक्री को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां कई नए और अपडेटेड मॉडल्स उतार रही हैं। आगामी दिनों में Tata Motors, Maruti Suzuki, Kia, Honda, BMW जैसी नामी-गिरामी कंपनियां नए कार मॉडल्स, फेसलिफ्ट मॉडल्स, नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं, इन न्यू अराइवल्स के बारे में।

Tata Altroz iCNG

सीएनजी की हैचबैक कार कैटेगिरी में टाटा की यह कार मोस्ट अवेटेड है और इसके मई माह में लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रोज आई-सीएनजी चार वेरिएंट XE, XM+, XZ और XZ+ में लॉन्च की जाएगी। टाटा द्वारा ₹21 हजार के टोकन अमाउंट से इस मॉडल की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। यह कार कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। यह कार फर्स्ट इन सेगमेंट ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ आएगी। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में 30-30 लीटर के दो सिलेंडर दिए जाएंगे, जिससे कार का बूट स्पेस किल नहीं होगा। इस कार में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। सीएनजी मोड में यह इंजन 73.5 पीएस की पॉवर और 103 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इसकी दूसरी खासियत में 6 एयर बैग्स, सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Kia Seltos Facelift 2023

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की इस माह अमेरिकी बाजार में लॉन्चिंग कर दी गई थी और भारतीय बाजार में इसके इस साल जून-जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। किया सेल्टोस फेसलिफ्ट एक मिड साइज एसयूवी है। यह कार 1.6L टर्बो 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 2.0L 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश होगी। ये इंजन क्रमश: 175 बीएचपी की पावर और 264 एनएम टॉर्क और 146 बीएचपी की पावर और 179 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकते हैं। इस मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। यदि ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड IMT और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद होंगे। इस मॉडल में ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम फीचर मिल सकता है। वहीं अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, हाईवे ड्राइविंग असिस्टेंस, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट शामिल रहेंगे।  

Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny Nexa

मारुति सुजुकी की जिम्नी को 4 स्पीड ऑटोमेटिक और 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ जीटा  और अल्फा दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जिम्नी में 1.5L K15B चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा जो 6000 rpm पर 104.8 पीएस की पॉवर और 4000 rpm पर 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऑफरोडिंग के लिए मारुति जिम्नी में ऑल ग्रिप प्रो ड्राइव सिस्टम और 2एच, 4एच व 4एल के फीचर भी दिए जा सकते हैं। मारुति जिम्नी 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। रोड सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही ऊंचाई पर चढ़ाई के लिए हिल होल्ड असिस्ट फीचर, ऊंचाई से उतरने समय व्हीकल के संतुलन के लिए हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर दिया गया है।  

Honda की Mid Size SUV

होंडा जून में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। इसका नाम एलिवेट हो सकता है। इसका डिजाइन नई Honda WR-V और CR-V से इंस्पायर्ड हो सकता है।

Volkswagen Virtus का न्यू वेरिएंट

फॉक्सवैगन, जून 2023 में वर्टस सेडान का 1.5L TSI पेट्रोल कैटेगिरी में मैनुअल वेरिएंट पेश कर सकती है। वहीं होंडा वर्टस के स्पेशल एडिशन जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन को 1.5L TSI पेट्रोल इंजन और मैनुअल-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है।

Mahindra Bolero Neo Plus

एसयूवी कैटेगिरी में कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अगले माह बोलेरो नियो प्लस को 7 और 9-सीटर वेरिएंट में बाजार में उतार सकती है। इस एसयूवी में में 2.2 L डीजल इंजन होगा, जो 130 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। करीब 10 लाख रुपये संभावित कीमत वाली बोलेरो नियो प्लस 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हो सकती है।

Porsche Cayenne

पोर्श अगले माह भारतीय मार्केट में Cayenne और Cayenne Coupe लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इस कार में 3.0L टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है जो 348 बीएचपी की पावर और 499 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

BMW X3 M40i

दिग्गज लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी BMW अपने नए मॉडल X3 M40i के साथ अगले माह बाजार में उतर सकती है। इस कार में 3.0L 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 360 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। बीएमडब्ल्यू ने 5 लाख रुपये के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

calender
30 April 2023, 09:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो