UPI : देश में यूपीआई के विस्तार के लिए एक ओर पहल, NCPI UPI Lite X और Hello UPI किया लॉन्च

NCPI : एनपीसीआई ने UPI Lite X, Hello UPI और बिलपे कनेक्ट को लॉन्च किया है. ये सर्विसेज यूपीआई पेमेंट को पहले के मुकाबले आसान बनाएगी.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

UPI Payment : देशभर में ऑनलाइन भुगतान के लिए लोग यूपीआई का धड़ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए लगातार यूपीआई में नई-नई सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है. अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई बेस्ड दो नई सर्विस की शुरुआत की है. जिसकी मदद से यूपीआई लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा. दरअसल ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में एनपीसीआई ने UPI Lite X, Hello UPI और बिलपे कनेक्ट को लॉन्च किया है. ये सर्विसेज यूपीआई पेमेंट को पहले के मुकाबले आसान बनाएगी.

UPI Lite X से मिलेगा लाभ

UPI Lite X के माध्यम से खरीदारी के समय आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते हैं. कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से नेट नहीं चलता है ऐसे में यह बहुत सहायक होगा. लेकिन UPI Lite X को इस्तेलाम करने के लिए आपके फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन होना जरूरी है. जो लोग पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें इसका बहुत लाभ होगा.

क्या है Hello UPI

Hello UPI के जरिए यूजर्स को वॉइस कमांड से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी. अब आपको बस रिसीवर का नाम लेकर यूपीआई पिन डालना होगा. यह सर्विस हिंदी और अंग्रेदी दोनों भाषा में उपलब्ध है. आने वाले समय में एनपीसीआई इसें अन्य भाषाओं को भी ऐड कर सकती है. कंपनी ने कहा कि उसने हिंदी और अंग्रेजी भुगतान भाषा मॉडलको सह-विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास में भाषिनी कार्यक्रम AI4Bharat के साथ पार्टनरशिप की है.

बिलपे कनेक्ट सर्विस

बिलपे कनेक्ट के तहत पूरे देश में बिल भुगतान के लिए एक राष्ट्रीयकृत नंबर लाता है. यूजर्स को बिल जमा करने के लिए इस नंबर पर कॉल या मैसेज करना होगा. इसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन कॉल आएगी. जैसे ही पेमेंट वेरिफाई होगी आपके बिल का भुगतान हो जाएगा. इसमें वॉयस असिस्टेड बिल पेमेंट सर्विस भी मिलती है.

calender
09 September 2023, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो