UPI down today: डाउन हुआ UPI, पेमेंट न कर पाने से हजारों यूजर परेशान
UPI down today: देशभर में शनिवार सुबह यूपीआई सेवाएं ठप हो गईं, जिससे लाखों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे प्रमुख ऐप्स पर ट्रांजैक्शन फेल होने लगे, जिससे आम जनजीवन और व्यापार प्रभावित हुआ.

UPI down today: शनिवार, 12 अप्रैल 2025 की सुबह देश के लाखों डिजिटल पेमेंट यूजर्स के लिए मुश्किल भरी रही. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्रणाली में अचानक आई तकनीकी खामी के कारण गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे प्रमुख ऐप्स पर लेनदेन पूरी तरह से रुक गया. आम लोग से लेकर कारोबारी तक, सभी अपने रोजमर्रा के भुगतान के लिए परेशान दिखे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी परेशानी साझा की और आउटेज ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर भी शिकायतों की बाढ़ आ गई.
यह तकनीकी गड़बड़ी ऐसे समय पर सामने आई जब देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम सबसे अधिक सक्रिय है. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक 1200 से अधिक यूजर्स ने यूपीआई सेवाओं के ठप होने की शिकायत की. इससे न केवल आम ग्राहकों को दिक्कत हुई बल्कि छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की बिक्री पर भी असर पड़ा.
प्रमुख ऐप्स और बैंकों की सेवाएं ठप
इस आउटेज का प्रभाव सिर्फ यूपीआई ऐप्स तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के प्रमुख बैंक जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन सेवाएं भी बाधित रहीं. गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स के माध्यम से भुगतान करने की कोशिश कर रहे यूजर्स को 'पेमेंट फेल' और 'ट्रांजैक्शन इन प्रोसेस' जैसे मैसेज मिल रहे थे.
डाउनडिटेक्टर पर हजारों शिकायतें दर्ज
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर तक यूपीआई से जुड़ी समस्याओं को लेकर कुल 1168 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से लगभग 68% शिकायतें पेमेंट फेल होने की, 31% फंड ट्रांसफर की और 1% अन्य खरीदारी संबंधी दिक्कतों की थीं. गूगल पे के 96 और पेटीएम के 23 यूजर्स ने विशेष रूप से अपनी समस्याओं को रिपोर्ट किया.
कोई आधिकारिक बयान नहीं
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), जो देशभर में यूपीआई प्रणाली का संचालन करता है, ने इस बड़ी तकनीकी खराबी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस चुप्पी के चलते यूजर्स में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और वे समाधान का इंतजार कर रहे हैं.