13MP कैमरा और 12.1 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतरा Vivo Pad2 Tablet

वीवो ने हाल ही में Vivo Pad2 Tablet को मार्केट में पेश किया है। इसमें 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया गया है।

calender

चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए टैबलेट को लॉन्च किया है। कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स और 12.1 इंच की डिस्प्ले के साथ Vivo Pad2 Tablet को मार्केट में पेश किया है। वीवो ने फिलहाल इस टैबलेट को चीन में लॉन्च किया है। बाकी देशों में यह कब लॉन्च होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इसमें 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा टैबलेट में 10,000mAh की धांसू बैटरी दी गई है। इसमें दमदार प्रोसेसर दिया गया है। अगर आप नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं को यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Vivo Pad2 Tablet की कीमत

Vivo Pad2 Tablet के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 यानी 30,000 रुपये है। वहीं इसके 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को CNY 3,399 यानी लगभग 40,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि वीवो ने टैबलेट को तीन कलर के ऑप्शन में पेश किया है। इसमें ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर शामिल है।

Vivo Pad2 Tablet के फीचर्स

वीवो के इस टैबलेट में 12.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1800x2880 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं टैब में 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इसमें Dimensity 9000 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

साथ ही इसमें 10,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। टैबलेट में 13 एमपी का प्राइमरी और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 8 एमपी का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। vivo Pad2 लेटेस्ट Android 13 पर आधारित OriginOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसमें वर्टिकल कंटेंट को सपोर्ट करने के लिए पैनल में 7:5 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। आपको बता दें कि वीवो ने टैबलेट के साथ बिल्ट-इन ट्रैकपैड व 2nd Generation के साथ एक नए कीबोर्ड को भी लॉन्च किया है। यह कीबोर्ड मैग्रेट के माध्यम से टैबलेट के साथ जुड़ जाता है। First Updated : Monday, 24 April 2023