Vivo T2 5G Series : आज से Vivo T2 5G सीरीज की पहली सेल हुई शुरू, फोन पर मिल रहा है 1500 रुपये का ऑफर
Vivo T2 X 5G के पहले वेरिएंट में 4GB RAM+128GB स्टोरेज, दूसरे में 6GB RAM+128 स्टोरेज और तीसरे में 8GB RAM+128GB स्टोरेज दिया गया है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने हाल ही में अपनी Vivo T2 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज को कंपनी ने दो कलर के ऑप्शन में भारतीय बाजार में उतारा था। जिसमें यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। Vivo T2 5G सीरीज की पहली सेल सोमवार 18 अप्रैल को शुरू हो गई है।
खास बात यह है कि इस सीरीज के पहली सेल में ही यूजर्स को बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें आप बहुत ही कम कीमत में अपना बना सकते हैं। इस सीरीज के तहत वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को पेश किया है। Vivo T2 5G में 6.38 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Vivo T2 5G सीरीज का प्राइस और ऑफर
वीवो की Vivo T2 5G सीरीज में दो मॉडल हैं। कंपनी के Vivo T2 5G के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले फोन का प्राइस 20,999 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी की इस सीरीज पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप Vivo T2 5G सीरीज की पेमेंट HDFC, SBI, ICICI Bank के Credit Card से करते हैं तो इस पर आपको 1500 रुपये का शानदार ऑफर मिलेगा।
इसके अलावा इस सीरीज के Vivo T2 X 5G स्मार्टफोन में तीन वेरिएंट को पेश किया गया है। Vivo T2 X 5G के पहले वेरिएंट में 4GB RAM+128GB स्टोरेज, दूसरे में 6GB RAM+128 स्टोरेज और तीसरे में 8GB RAM+128GB स्टोरेज दिया गया है। आपको बता दें कि Vivo T2 X 5G स्मार्टफोन पर 1 हजार रुपये की छूट दी जा रही है।
वीवो की इस सीरीज को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी के अनुसार यूजर्स वीवो के ई-स्टोर से मुफ्त में कलर ईयरफोन को भी खरीद सकते हैं।
Vivo T2 5G के फीचर्स
Vivo T2 5G में 6.38 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यब स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर पर बेस्ड है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन में 64 एमपी और एमपी का कैमरा दिया है। फोन में 1300nits की ब्राइटनेस दी गई है। यह क्रिस्टल-क्लियर इमेज को डिलीवर करता है।
वीवो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC का दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। जिसके माइक्रोएसडी से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ,यूएसबी टाइप सी, जीपीए फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo T2x 5G के फीचर्स
Vivo T2x 5G फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है। खास बात यह है कि इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच फ्रंट कैमरा है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 एमपी, 2 एमपी का दूसरा और 8 एमपी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।
आपको बता दें कि यह फोन एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। आपको बता दें कि Vivo T2 5G की तरह इसमें भी बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ,यूएसबी टाइप सी, जीपीए फीचर्स दिया गया है। Vivo T2 5G के दोनों ही फोन बहुट ही शानदार हैं, जिन्हें दो कलर में लॉन्च किया गया है।