Vivo : बाजार में जल्द दस्तक देगा Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन, ये हैं संभावित फीचर्स

Vivo T2 Pro 5G : वीवो यूजर्स के लिए Vivo T2 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. 22 सितंबर को दोपहर 2 बजे Vivo T2 Pro 5G की मार्केट में एंट्री होगी.

Vivo T2 Pro 5G Launch Date : हैंडसेट कंपनी वीवो (Vivo) भारतीय बाजार में बहुत जल्द नए स्मार्टफोन को पेश करने वाली है. कंपनी यूजर्स के लिए Vivo T2 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. इस बीच कंपनी ने शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अपने अपकमिंग फोन का टीजर रिलीज किया है. इस फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है. 22 सितंबर को दोपहर 2 बजे Vivo T2 Pro 5G की मार्केट में एंट्री होगी. यूजर्स के बीच फोन के फीचर्स को लेकर चर्चाएं अभी से शुरू हो गई है. आज हम आपको फोन के फीचर्स क्या हो सकते हैं. इसके बारे में बताएंगे.

Vivo T2 Pro 5G संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. यह फिलहाल अनुमानित है. जिसके अनुसार वीवो के इस फोन में पंच होल और कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है. जिसमें 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. यह फोन गोल्डन कलर के ऑप्शन में लॉन्च होगा. फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होने का अनुमान है. जिसमें 64 एमपी का मैन कैमरा हो सकता है. इसमें IOS सपोर्ट दिया जा सकता है. Vivo T2 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7200 प्रसोसेर सपोर्ट मिल सकता है.

Vivo T2 Pro 5G के फीचर्स

Vivo T2 Pro 5G फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. इसका प्राइस लगभग 25,000 रुपये होने का अनुमान है. इसमें 4600mAh की बैटरी हो सकती है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा कई और फीचर्स भी फोन में देखने को मिलेंगे.

calender
19 September 2023, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो