128जीबी स्टोरेज के साथ अगले महीने Vivo V29 Lite स्मार्टफोन होगा लॉन्च

अगले महीने Vivo V29 Lite फोन को ग्लोबल मार्केट के साथ इसे भारत में पेश किया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। वीवो के इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है।

Vivo V29 Lite Smarthphone : वीवो (Vivo) अपने यूजर्स को खुश करने के लिए मार्केट में एक और नया दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले महीने Vivo V29 Lite फोन को ग्लोबल मार्केट के साथ इसे भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 128जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। इस फोन के कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। आइए अब इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Vivo V29 Lite के स्पेसिफिकेशन

Vivo V29 Lite स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। साथ ही इसमें 1080 X 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। वीवो के इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है।

Vivo V29 Lite का कैमरा और बैटरी

Vivo V29 Lite फोन में ट्रिपल कैमर का ऑप्शन दिया गया है। इसमें यूजर्स को 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का सेकेंडरी कैमरा और फोन में 2 एमपी का तीसरा मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

रिपोर्ट के अनुसार Vivo V29 Lite स्मार्टफोन का वजन 177 ग्राम हो सकता है। साथ ही इसमें हाइब्रिट एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 व वाईफाई कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। यूजर्स के लिए इस फोन को गोल्ड, ब्लैक कलर और ब्लू कलर में लॉन्च होगा।

calender
21 May 2023, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो