Vivo V30 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, फोन में मिल रहे हैं ये फीचर्स

Vivo V30 Launched : वीवो ने ग्लोबल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V30 को लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी के Vivo S18 का एक मेडिफाइड वर्जन बताया जा रहा है.

Vivo V30 Launched : चीनी हैंडसेट कंपनी वीवो (Vivo) ने ग्लोबल मार्केट में चुपके से अपने नए डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Vivo V30 स्मार्टफोन है. बहुत जल्द ये फोन भारत, इंडोनेशिया, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जैसे मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा. कहा जा रहा है कि Vivo V30, Vivo S18 का एक मेडिफाइड वर्जन है, जिसे दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था. वीवो के इस नए डिवाइस का वजन लगभग 186 ग्राम है.

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन

Vivo V30 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की कर्व्ड-एज एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1280x2800 पिक्सल का 1.5K रिजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह फोन फनटच OS 14 के साथ एंड्रॉइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑनबोर्ड चिप सपोर्ट दिया गया है. फोन की मोटाई 7.45 मिमी है और इसका वजन लगभग 186 ग्राम है.

Vivo V30 के फीचर्स

कंपनी ने Vivo V30 को नोबल ब्लैक, ब्लूम वाइट, वेविंग एक्वा और लश ग्रीन जैसे कलर्स ऑप्शन में पेश किया है. इस डिवाइस में 8GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GB RAM+256GB स्टोरेज, 12GB RAM+256GB, 12GB RAM+512GB स़्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है.

कैमरे की बात करें तो Vivo V30 में 50एमपी का ओमनीविजन OV50E सेल्फी कैमरा, बैक पैनल में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक ऑरा एलईडी फ्लैश है. कंपनी ने इस फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है.

calender
05 February 2024, 10:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो