Vivo X100 Series Launch Date : चीनी हैंडसेट कंपनी वीवो (Vivo) ग्लोबल बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी Vivo X100 सीरीज (Vivo X100 Series) को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत Vivo X100 और Vivo X100 Pro फोन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार वीवो 14 दिसंबर को इसे पेश करेगा. फोन की प्री-बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी. इसके बाकी फीचर्स के बारे में हम आपको आगे बताएंगे.
कंपनी अपनी Vivo X100 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. अनुमान है कि Vivo X100 मॉडल का प्राइस 3,999 युआन (लगभग 45,600 रुपये) हो सकता है. वहीं Vivo X100 Pro की कीमत 4,999 युआन (लगभग 57,000 रुपये) हो सकती है. कंपनी इस सीरीज को चार कलर्स के ऑप्शन में पेश करेगी. इनमें स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज, वाइट मूनलाइट और शेन्ये ब्लैक कलर शामिल है.
Vivo X100 सीरीज में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी के दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9300 SoC प्रोसेसर हो सकता है. साथ ही इसमें 16GB LPDDR5 रैम और 1टीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है.
वीवो की इस सीरीज में 50 एमपी का मेन सेंसर और 50 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा. वहीं सीरीज के बेस मॉडल में 64 एमपी के टेलीफोटो लेंस और प्रो मॉडल में 50 एमपी का टेलीफोटो मिलेगा. दोनों ही फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई सपोर्ट भी होगा. First Updated : Monday, 11 December 2023