Vivo X100 Series Launched In India : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारतीय यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने अपनी Vivo X100 सीरीज (Vivo X100 Series) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से यूजर्स इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. वीवो ने दो स्मार्टफोन्स को पेश किया है. इनमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल हैं. कंपनी की X सीरीज को कैमरा परफोर्मेंस के लिए जाना जाता है. फोन से फोटो क्वालिटी iPhone से भी अच्छी आती है. इसमें Zeiss की ब्रांडिंग वाले कैमरे भी मिलते हैं.
कंपनी ने Vivo X100 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये, 16GB RAM+512GB स्टोरेज का प्राइस 69,999 रुपये है. वहीं Vivo X100 को 16GB RAM+512GB स्टोरेज में पेश किया है और इसकी कीमत 89,999 रुपये है. सीरीज की पहली सेल 11 जनवरी, 2024 से शुरू होगी. आप इसे Flipkart, Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर से खरीद सकते हैं. फोन की पेमेंट HDFC और SBI बैंक कार्ड से करने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा.
Vivo X100 सीरीज के दोनों फोन में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेशे रेट मिलता है. फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है. इसमें MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट सपोर्ट मिलता है. वहीं नए प्रोसेसर TSMC थर्ड जनरेशन 4nm पर आधारित है और ये कम बैटरी और मोबाइल परफॉरमेंस को फास्ट कर देता है.
बेस मॉडल में 50एमपी, 64एमपी और 15एमपी का ट्रिपल कैमरा सपोर्ट मिलता है. वहीं प्रो मॉडल में 50एमपी के तीन कैमरे दिए गए हैं. दोनों ही मॉडल में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है. साथ ही इसमें 5400mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. First Updated : Friday, 05 January 2024