Vivo X100 सीरीज की मार्केट में 13 नवंबर को होगी एंट्री, फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo X100 Series Launch Date : Vivo 13 नंवबर, 2023 को Vivo X100 सीरीज को स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro, Vivo X100 Pro+ शामिल हैं.

Vivo X100 Series : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo दिवाली के मौके पर यूजर्स को तोहफा देने वाली है. कंपनी ने 13 नंवबर, 2023 को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस डिवाइस का नाम Vivo X100 सीरीज है. इस सीरीज के तहत 3 फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इनमें Vivo X100, Vivo X100 Pro, Vivo X100 Pro+ शामिल हैं. वीवो की इस सीरीज को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. फोन में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट और धमारेदार बैटरी मिलेगी. इस बीच Vivo X100 सीरीज की डिटेल लीक हो गई है.

Vivo X100 सीरीज की कीमत

कंपनी चीनी बाजार में 13 नवंबर को शाम 7 बजे Vivo X100 सीरीज को पेश करेगी. यानी भारतीय समयानुसार यह शाम 4.30 बजे लॉन्च होगा. फोन की शुरुआती कीमत CNY 3,000 (45,500 रुपये) हो सकती है. वहीं Vivo X100 के बेस और प्रो मॉडल में मीडियाटेक प्रोसेसर मिल सकता है. Vivo X100 सीरीज कई ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती हैं.

Vivo X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Vivo X100 के बेस वर्जन में ट्रिपल कैमरा मिलेगा. Vivo X100 और Vivo X100 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलेगा. बेस में कैमरा हाउसिंग को वेरियो-टेसर लेबल दिया गया है. इसमें 1.5K BOE कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है. कंपनी इस फोन को विश्व के पहले लो पावर डबल डाटा रेट 5 टर्बो पावर्ड स्मार्टफोन को रूप में लॉन्च करेगी. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर मिल सकता है. बेस मॉडल में Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर हो सकता है. साथ ही टेलीफोटो मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है. फोन का बैटरी बैकअप भी अच्छा होने वाला है. अभी फोन की बाकी डिटेल सामने आना बाकी है.

calender
04 November 2023, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो