Vivo : Vivo X100 सीरीज 4 जनवरी को भारत में देगी दस्तक, इतनी होगी स्मार्टफोन की कीमत

Vivo X100 Series : Vivo X100 सीरीज 4 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 प्रो को पेश किया जाएगा.

Vivo X100 Series Launch In India : चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) नए साल में यूजर्स को बड़ी सौगात देने वाली है. कंपनी भारतीय बाजार में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 प्रो शामिल हैं. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है. साथ ही 6.78 इंच की डिस्प्ले भी मिलेगी. सीरीज में कई ऐसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं जो इसके इस्तेमाल को बाकी फोन से अलग बनाएंगे. आगे हम आपको फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे.

Vivo X100 सीरीज का प्राइस

कंपनी Vivo X100 सीरीज को अगले महीने की शुरुआत में लॉ़न्च करेगी. कंपनी ने चीन में Vivo X100 को 3,999 युआन यानी लगभग 46,499 रुपये में पेश किया था. वहीं प्रो मॉडल को 4,999 युआन करीब 56,999 रुपये में लॉन्च किया है. उम्मीद है कि भारत में इसका बेस मॉडल 45,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है.

Vivo X100 सीरीज का स्पेसिफिकेशन

कंपनी की इस सीरीज में 6.78 इंच की OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz और 300 निट्क पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगा. इसके बेस मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं प्रो मॉडल में 5000mAh की बैटरी और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिलेगा. फोन के बेस मॉडल में 50एमपी, 64एमपी और 50 एमपी के तीन कैमरे मिलते हैं. वहीं Vivo X100 प्रो में 50एमपी के तीन कैमरे दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन तीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं. इनमें एस्टेरॉयड ब्लैक, स्टारट्रेल ब्लू और सनसेट कलर शामिल है.

calender
26 December 2023, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो