भारत में लॉन्च हुई Vivo X90 सीरीज, बेहतरीन कैमरा तलाश रहे लोगों की बन सकता है पसंद

Vivo X 90 Series Launch: वीवो ने भारत में अपना नया फोन Vivo X 90 को लॉन्च किया है। इस सीरीज को पहले ही चीनमें लॉन्च किया जा चुका है। तो आइए इस फोन(Vivo X 90 ) की कीमत और खासियत के बारे में जानते है।

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Vivo X 90 Series: Vivo X 90 Series के तहत भारत में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए है। जिसमें वीवो X 90 और वीवो X90 pro शामिल है। कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के दौरान लाइव स्ट्रीम भी किया था हालांकि इस सीरीज को कंपनी ने पहले चीन में लॉन्च किया था, चीन में वीवो कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Vivo X 90, Vivo X 90 pro और VivoX90 pro+ वेरिएंट लॉन्च किए थे। यह सीरीज खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो बढ़िया कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं। तो आइए इस फोन के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

 Vivo X 90 के फीचर्स

डिस्प्ले- वीवो के इस फोन में 120Hz  रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का Amoled  डिस्प्ले दिया जा रहा है।

बैटरी- 4870MAH 

प्रोसेसर-  Vivo X 90 फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी के साथ 9200 चिपसेट

रैम और स्टोरेज- 12GB LPDDR5 रैम के साथ 512GB UFS और  4.0 स्टोरेज

कंपनी ने इस फोन (Vivo X 90 ) के फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। Vivo X 90 फोन  की शानदार डिस्प्ले एचडीआर 10+ तकनीक को सपोर्ट करती है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को और शानदार बना देता है।

कितना खास है कैमरा

इस फोन में पीछे के तरफ ट्रिपल कैमरा का सेटअप है जिसमें  F/1.75  अपर्चर वाला 50 MP IMX 866  का प्राइमरी सेंसर लगा है। इसी के साथ OIS, EIS औरLED फ्लैश-F/2.0  अपर्चर और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 MP का पोर्ट्रेट सेंसर और F/2.0 अपर्चर के साथ 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी शामिल है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए F/2.45 के साथ 32MP का स्नैपर फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Vivo X 90 pro फीचर्स

बैटरी- 4870MAH की शानदार बैटरी है।

प्रोसेसर- Vivo X 90 pro फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट है।

रोम और स्टोरेज- Vivo X 90 pro फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है।

वही Vivo X 90 प्रो अपने 2 हजार रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो केसाथ X90 से एक पायदान ऊपरकी ओर है। इसमें 2160HZ PWM, 452 PPI, HDR10+  के साथ 300HX टच सैंपलिंग रेट भी है जो आपको और अच्छा डिस्प्ले ऑफर करता है।

 

वीवो X90 सीरीज की भारत में कीमत

वीवो X90 को कंपनी ने 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है वही वीवो X90 प्रो 5G की कीमत 84,999  है जिसमें 12GB रैमऔर 256 GB स्टोरेज आता है।  

 

 

 

calender
26 April 2023, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो