Vivo Y200 5G Specifications : चीनी हैंडसेट कंपनी वीवो (Vivo) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस डिवाइस का नाम Vivo Y200 5G स्मार्टफोन है. लॉन्चिंग के बाद से ही फोन के स्पेसिफिकेशन की हर ओर चर्चा हो रही है. यूजर्स को फोन का लुक और पिक्चर क्वालिटी बहुत पसंद आ रही है. Vivo Y200 5G सैमसंग, ओप्पो जैसी कंपनियों के 5जी फोन को टक्कर दे रहा रहा है.
कंपनी ने Vivo Y200 5G को 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. इसमें Desert Gold और Desert Green कलर का ऑप्शन मिलता है. वीवो के इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है. साथ ही फोन में HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है और इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. जो बायोमैट्रिक तरीके से फोन को अनलॉक करने पर काम करता है.
Vivo Y200 5G में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में डुअल कैमरा सपोर्ट दिया गया है. जिसमें 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y200 5G में ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. First Updated : Saturday, 28 October 2023