Vivo Y200 5G Launch : भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo Y200 5G, फोन का फर्स्ट लुक आया सामने
Vivo Y200 5G Launch Date : भारतीय बाजार में बहुत जल्द Vivo Y200 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इसकी कीमत 24,000 रुपये हो सकता है.
Vivo Y200 5G Launch In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल में अपने कई एडवांस फीचर्स वाले फोन्स को लॉन्च किया है. अब कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फोन पेश करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Vivo Y200 5G है. कुछ दिन पहले ही वीवो ने इस फोन का टीजर रिलीज किया था. अब फोन का फर्स्ट लुक सामने आया है. भारत में यह फोन डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. आगे हम आपको फोन की बाकी डिटेल्स के बारे में बताएंगे.
Vivo Y200 5G की कीमत
Vivo Y200 5G में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. भारत में यह फोन 24,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है. यह फोन एक मिज रेंज हैंडसेट होगा. इसका डिस्प्ले में पतला बेंजल्स मिल सकता है.
Vivo Y200 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में 6.67 इंच की Full HD+AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है. यह फोन एंड्रॉ़इड 13 बेस्ट फनटचओएस 13 के साथ प्री-लोडेड पर काम करता है. इसके अलावा Vivo Y200 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी मिलेगा.
Vivo Y200 5G का कैमरा और बैटरी
Vivo Y200 5G फोन में 2 मेगापिक्सल सेंसर और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. वहीं बैटरी की बात करें तो कंपनी के इस फोन में 4800mAh की बैटरी हो सकती है, जो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी.