Vivo Y200 5G की आज होगी एंट्री, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

Vivo Y200 5G Launched : आज भारत में Vivo Y200 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा. कंपनी इस फोन को 21,999 रुपये में पेश कर सकती है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगा.

calender

Vivo Y200 5G Launched In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) आज भारत में अपने एडवांस फीचर वाले नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Vivo Y200 5G है. कंपनी अपनी Y सीरीज को विस्तार देते हुए इस फोन को पेश कर रही है. यूजर्स फोन के लुक को देखकर अभी से एक्साइटेड हैं. कंपनी इस फोन को 21,999 रुपये में पेश कर सकती है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगा. Vivo Y200 5G में दो कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे.

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y200 5G में 6.67 इंच की Full HD+AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन मिलेगा. साथ ही फोन में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. कंपनी इस फोन को 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी. वहीं फोन में कुल रैम 16जीबी तक हो सकती है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर मिलता है.

Vivo Y200 5G के फीचर्स

फोन में स्मार्ट ऑरा लाइट फ्लैश भी मिलेगा. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करता है. Vivo Y200 5G में बैटरी की बात करें तो इसमें 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई. साथ ही फोन में थिकनेस 7.69mm और वजन 181 ग्राम है.

Vivo Y200 5G का कैमरा

Vivo Y200 5G फोन में 64एमपी मेन लेंस और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है. फोन में मेन कैमरा ओआईएस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए आपको ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलेंगे. टाइप-सी पोर्ट में इसमें मिलेगा. First Updated : Monday, 23 October 2023