Threads : मेटा ने थ्रेड्स का वेब वर्जन हुआ लाइव, यूजर्स अब बड़े आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल

Threads Web : कंपनी ने मेटा थ्रेड्स के वेब वर्जन को लाइव कर दिया है. जिसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर और लैपटॉप में बड़े ही आराम से कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.threads.net जाना होगा.

calender

Threads Web Log-In : मेटा स्वामित्व इंस्टाग्राम थ्रेड्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कंपनी लगातार नए-नए अपडेट को लेकर आ रही है. यह एलन मस्क के एक्स ऐप की तरह सर्विस प्रदान करता है. अब मेटा ने यूजर्स को एक और सौगात दी है. दरअसल कंपनी ने अब मेटा थ्रेड्स के वेब वर्जन को लाइव कर दिया है. जिसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर और लैपटॉप में बड़े ही आराम से कर सकते हैं. इसके उपयोग के लिए आपको गूगल पर www.threads.net लिखना होगा.

क्या है थ्रेड्स वेब वर्जन

थ्रेड्स के वेब वर्जन का इस्तेमाल MacOS पर भी किया जा सकता है. पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम के हेड Adami Mosseri ने कहा था कि कंपनी वेब ऐप पर काम कर रही है. जल्द ही यह यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि मेटा इस बारे में बहुत जल्द अपडेट दे सकती हैं. प्लेटफॉर्म के वेब वर्जन में ऐप की तरह ही इंटरफेस मिलता है. जिसमें फीड. सर्च, पोस्ट, लाइक और प्रोफाइल का ऑप्शन शामिल है.

थ्रेड्स के अन्य फीचर

थ्रेड्स में कंपनी आने वाले समय में और नए फीचर्स को रोलआउट कर सकती है. अभी इसमें लाइट और डार्क मोड में स्विच कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐप की यूजर्स की संख्या कम होकर 10 मिलियन हो गई है. इसलिए कंपनी लगातार नए फीचर्स को इसमें ऐड कर रही है.

ऐसे करें इस्तेमाल

• थ्रेड्स वेब वर्जन के यूज के लिए सबसे पहले गूगल पर www.threads.net टाइप करें.

• फिर इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल्स भरें.

• इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसे डालें. ऐसा करते ही आपका थ्रेड्स अकाउंट ओपन हो जाएगा. First Updated : Friday, 25 August 2023