WhatsApp : वॉट्सऐप ने जुलाई महीने में 72 लाख अकाउंट्स किए बैन, इस कारण लिया एक्शन
WhatsApp July User Safety Report : मेटा ने जुलाई 2023 की वॉट्सऐप रिपोर्ट जारी की. जिसमें कंपनी ने प्लेटफॉर्स से 72 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है.
WhatsApp Monthly Report : मेटा स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का दुनियाभर में बड़े पैमाने पर इ्स्तेमाल किया जाता है. भारत में वॉट्ऐप के 550 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं जो दिन के घंटों प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं. कंपनी हर महीने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई तरह के एक्शन लेती है, जिससे उन्हें किसी स्कैम का शिकार न होना पड़े. अब मेटा ने जुलाई 2023 महीने के लिए वॉट्सऐप की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें 72 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है.
वॉट्सऐप जुलाई यूजर सेफ्टी रिपोर्ट
मेटा को हर महीने भारत सरकार के आईटी रूल 2021 का पालन करना होता है. इसके तहत कंपनी को हर महीने एक यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है. अब कंपनी ने जुलाई 2023 की वॉट्सऐप रिपोर्ट जारी की. जिसमें कंपनी ने प्लेटफॉर्स से 72 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इस पर कंपनी ने कहा कि 1 से 31 जुलाई के बीच उसने 72,28,000 वॉस्टऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है. दूसरी ओर 31,08,000 अकाउंट्स को बिना किसी शिकायत के पहले ही बैन कर दिया गया था.
शिकायत मिलने पर एक्शन
मेटा को वॉट्सऐप से जुड़ी जुलाई महीने में 11,067 शिकायत रिपोर्ट मिली थी. जिस पर कंपनी ने एक्शन लेते हुए 72 लाख से अधिक अकाउंट पर कार्रवाई की है. कंपनी ने अपनी मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी को कितनी शिकायतें मिली हैं और कंपनी की ओर से वॉट्सऐप को सेफ बनाने के लिए ये कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म पर अश्लील, गैर कानूनी, मानहानि, धमकाने, नफरत फैलाने या दूसरे गलत कामों में शामिल होने वाले अकाउंट पर ये कार्रवाई की जाती है.