WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप में आने वाला है खास फीचर, सिरफिरे आशिक नहीं कर पाएंगे मैसेज

WhatsApp New Feature: यदि आप भी वॉट्सऐप पर आने वाले बेकार की कॉल्स और मैसेज से परेशान हैं तो ये फीचर ट्राई करें. इसके बाद आपको किसी कॉल या मैसेज को एंटरटेन करनी जरूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप अनवांटेड मैसेज या कॉल्स को वेरिफाई कर के खुद ही ब्लॉक कर देगा.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

WhatsApp New Feature: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तो अनचाहे कॉल्स और मैसेज पहले से आते थे, लेकिन अब वॉट्सऐप पर भी यह समस्या बढ़ गई है. अक्सर वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से स्कैम या स्पैम कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं. ऐसे कॉल्स और मैसेज से बचने के लिए आप कुछ सेटिंग्स कर सकते हैं, जिससे आपको इस तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

वॉट्सऐप पर करें ये सेटिंग्स

सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और स्क्रीन के दाएं कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
फिर "Settings" पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करके "Privacy" ऑप्शन पर क्लिक करें.
"Privacy" में जाकर, "Advanced" ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब, "Block unknown account messages" ऑप्शन को एक्टिवेट कर दें. इससे आपको अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स और मैसेज खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएंगे.

IP Address छिपाएं

वॉट्सऐप ओपन करें और फिर सेटिंग्स में जाएं.
"Privacy" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको "IP Address" छिपाने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप हाइड कर सकते हैं. इससे आपकी कॉल्स पर IP Address नहीं दिखेगा.

प्राइवेसी चेकअप

वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और "Privacy" पर क्लिक करें.
यहां आपको "Start Checkup" का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें.
"Start Checkup" के बाद आपको प्राइवेसी के कई कंट्रोल ऑप्शंस मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं.
इन सेटिंग्स को करने से आप वॉट्सऐप पर अनचाहे कॉल्स और मैसेज से आसानी से बच सकते हैं.

calender
19 November 2024, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो