WhatsApp New Feature: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तो अनचाहे कॉल्स और मैसेज पहले से आते थे, लेकिन अब वॉट्सऐप पर भी यह समस्या बढ़ गई है. अक्सर वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से स्कैम या स्पैम कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं. ऐसे कॉल्स और मैसेज से बचने के लिए आप कुछ सेटिंग्स कर सकते हैं, जिससे आपको इस तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और स्क्रीन के दाएं कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
फिर "Settings" पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करके "Privacy" ऑप्शन पर क्लिक करें.
"Privacy" में जाकर, "Advanced" ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब, "Block unknown account messages" ऑप्शन को एक्टिवेट कर दें. इससे आपको अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स और मैसेज खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएंगे.
वॉट्सऐप ओपन करें और फिर सेटिंग्स में जाएं.
"Privacy" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको "IP Address" छिपाने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप हाइड कर सकते हैं. इससे आपकी कॉल्स पर IP Address नहीं दिखेगा.
वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और "Privacy" पर क्लिक करें.
यहां आपको "Start Checkup" का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें.
"Start Checkup" के बाद आपको प्राइवेसी के कई कंट्रोल ऑप्शंस मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं.
इन सेटिंग्स को करने से आप वॉट्सऐप पर अनचाहे कॉल्स और मैसेज से आसानी से बच सकते हैं.
First Updated : Tuesday, 19 November 2024