WhatsApp : 24 अक्टूबर से ये स्मार्टफोन यूजर्स नहीं चला पाएंगे वॉट्सऐप, जानिए कौन-कौन से फोन हैं शामिल

WhatsApp Support : कंपनी ने कहा कि अगर 24 अक्टूबर से पहले आप डिवाइस को अपग्रेड नहीं करते हैं तो आपके फोन में वॉट्सऐप की ओर से मिलने वाला अपटेड, सिक्योरिटी पैच सब बंद हो जाएगा.

calender

WhatsApp Users : मेटा स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) का दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. कंपनी यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए हमेशा नए फीचर्स को रोलआउट भी करती है. इस बीच वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जिससे आपको झटका लग सकता है. दरअसल 24 अक्टूबर, 2023 से वॉट्सऐप सैमसंग, वीवो, समेत 25 स्मार्टफोन में सपोर्ट करना बंद कर देगा. यानी वॉट्सऐप एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और इससे पुराने पर चलने वाले फोन में सपोर्ट करना बंद हो जाएगा.

इन स्मार्टफोन में नहीं सपोर्ट करेगा वॉट्सऐप

सैमसंग गैलेक्सी S2, Nexus 7, iPhone 5, iPhone 5c, Grand S Flex ZTE, Archos 53 Platinum, ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE, एचटीसी डिजायर 500, Huawei Ascend D, Huawei Ascend D1, HTC One, Sony Xperia Z, एलजी ऑप्टिमस जी प्रो, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, एचटीसी सेंसेशन, Sony Xperia S2, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, मोटोरोला जूम, सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1, Asus Eee Pad Trabsformer, Acer Iconia Tab A5003, सैमसंग गैलेक्सी एस, एचटीसी डिजाइर एचडी, LG Optimus 2x, Sony Ericsson Xperia Arc3.

क्या है कारण

कंपनी इन सभी स्मार्टफोन में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज रही है. जिसमें डिवाइस को अपग्रेड करने को कहा गया है. कंपनी ने कहा कि अगर 24 अक्टूबर से पहले आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके फोन में वॉट्सऐप की ओर से मिलने वाला अपटेड, सिक्योरिटी पैच सब बंद हो जाएगा. आप हैकर्स के शिकार भी हो सकते हैं. इससे अच्छा होगा कि आप अपने डिवाइस को समय रहते अपग्रेड कर लें. या फिर नया स्मार्टफोन खरीद लें. वैसे लिस्टेट सभी फोन पुराने हैं जिन्हें कम ही लोग यूज करते हैं. First Updated : Saturday, 14 October 2023