मेटा स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में हमेश नए-नए अपडेट आते हैं. कंपनी नए फीचर्स को रोलआउट करती है. यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर भी कई अपडेट लाए गए हैं.
वॉट्सऐप में अब एक नया फीचर्स आने वाला है. जिससे यूजर्स की प्राइवेसी सेफ्टी पहले से बेहतर हो जाएगी. कंपनी के इस फीचर्स का नाम Secret Code है.
Secret Code फीचर में आपके वॉट्सऐप हिडन चैट्स को सेफ रखेगा. आप इस कोड की मदद से अपने चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे. इसकी फीचर की जानकारी Wabetainfo की ओर से दी गई है.
सीक्रेट कोड फीचर फिलहाल कुछ एंड्रॉइ़ड बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है. कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, बाद में इसे सभी के लिए लाइव किया जाएगा.
नए सीक्रेट फीचर में एक इमोजी के जरिए अपने लॉक्ड फोल्डर को ढूंढने की सुविधा मिलेगी. साथ ही लिंक्ड डिवाइस में भी इससे एक्सेस कर करेंगे. सर्च इमोजी व वर्ड लिखते ही चैट्स दिखने लग जाएगी.
वॉट्सऐप ने इससे पहले चैट लॉक फीचर को पेश किया था. ये फीचर आपको वॉट्सऐप चैट्स को लॉक करने की सुविधा देता है. जिससे आपकी चैट हाइड हो जाएगी.