WhatsApp Update : WhatsApp में जल्द आएगा चैट फिल्टर करने का फीचर्स, इन यूजर्स को होगा फायदा
WhatsApp Update : वॉट्सऐप ही जल्द तीन बड़े फीचर्स को लाने वाली है. वॉट्सऐप का यह अपडेट फिलहाल बीटा वर्जन 2.23.14.17 यूजर्स को ही मिलेगा.
WhatsApp Chatlist Filters : वॉट्सऐप के दुनियाभर में 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. यह लगातार बढ़ते जा रहा है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए हमेशा अपने प्लेटफॉर्म में अपडेट लेकर आती है. जिससे उन्हें अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके. अब कंपनी ही जल्द तीन बड़े फीचर्स को लाने वाली है.
वॉट्सऐप
मेटा वॉट्सऐप चैट्स अपडेट करने के लिए यूजर्स को तीन नए ऑप्शन देगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक टूल पर काम कर रही है. जो लोगों को चैट्स मैनेज करने की सुविधा देगा.
वॉट्सऐप
वॉट्सऐप यूजर्स को नए अपडेट में unread, personal और business फीचर देगा. इनपर क्लिक करके आप संबंधित चैट्स अपने आप फिल्टर में आ जाएगा. जिसे आसानी से ऑर्गेनाइज कर पाएंगे.
वॉट्सऐप
वॉट्सऐप का यह अपडेट फिलहाल बीटा वर्जन 2.23.14.17 यूजर्स को ही मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आने वाले समय में इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
वॉट्सऐप
वॉट्सऐप विंडो ऐप में कंपनी ने एक नए टेक्स्ट रिसाइज ऑप्शन को जोड़ा है. जिसके तहत यूजर्स अपने टेक्स्ट के साइज को बड़ा कर सकते हैं. साथ ही वह शॉटकट का भी उपयोग कर सकते हैं. जिसके लिए आपको ctrl और +या - का यूज करना होगा.