score Card

WhatsApp यूजर्स सावधान! जल्द करें ये काम नहीं तो चोरी हो जाएगा आपका डेटा, CERT-In ने जारी की चेतावनी

भारत सरकार ने WhatsApp यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन में एक सुरक्षा खामी पाई गई है, जिससे हैकर्स व्यक्तिगत डेटा चोरी कर सकते हैं. CERT-In ने यूजर्स से पुराने वर्जन को अपडेट करने और अजनबी लिंक से बचने की सलाह दी है.

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे जानना बेहद जरूरी है. भारतीय सरकार ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है, क्योंकि इस लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक खतरनाक बग पाया गया है. ये चेतावनी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा जारी की गई है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करता है. CERT-In के अनुसार, जिन यूजर्स के पास कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp इंस्टॉल है, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

सरकार ने कहा है कि WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन में एक गंभीर सुरक्षा खामी पाई गई है, जिससे हैकर्स को आपके डिवाइस और WhatsApp ऐप तक पहुंचने का मौका मिल सकता है. ये समस्या खासकर उन यूजर्स के लिए है, जो WhatsApp Desktop के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. CERT-In ने चेतावनी दी है कि वर्जन 2.2450.6 से पहले का कोई भी वर्जन इस बग के लिए संवेदनशील है और इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके व्यक्तिगत डेटा की चोरी कर सकते हैं या आपके खाते को भी प्रभावित कर सकते हैं.

WhatsApp डेस्कटॉप ऐप में खामी और जोखिम

CERT-In के अनुसार, WhatsApp के डेस्कटॉप संस्करण में एक तकनीकी खामी मौजूद है, जो खासकर तब समस्या पैदा करती है, जब यूजर किसी फाइल को ओपन करते हैं. ये बग MIME प्रकार और फाइल एक्सटेंशन के बीच असंगति की वजह से होता है, जिससे अटैचमेंट्स को खोलने में समस्या होती है. कई बार, WhatsApp कुछ फाइलों को सही तरीके से पहचान नहीं पाता है, जिससे हैकर्स को छुपे हुए खतरनाक अटैचमेंट्स भेजने का मौका मिलता है, जो देखने में वैध फाइल की तरह लगते हैं, लेकिन असल में इनमें नुकसानदायक कोड हो सकता है.

हैकिंग और धोखाधड़ी से बचाव के लिए क्या करें?

इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स और ठग आपके पर्सनल डेटा की चोरी कर सकते हैं और आपके WhatsApp अकाउंट को भी हैक कर सकते हैं. इस गंभीर खतरे से बचने के लिए, CERT-In ने यूजर्स को तुरंत अपने WhatsApp डेस्कटॉप ऐप को अपडेट करने की सलाह दी है. अगर आपके पास WhatsApp का पुराना वर्जन है, तो ये बग आपके डिवाइस को खतरे में डाल सकता है और ये अत्यधिक आवश्यक है कि आप जल्द से जल्द अपने ऐप को अपडेट कर लें.

अजनबी लिंक और नंबर से रहें दूर

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. WhatsApp पर स्कैम के कई मामले सामने आए हैं, जहां यूजर्स को धोखे से फंसाया गया है. CERT-In ने ये भी सलाह दी है कि यूजर्स को WhatsApp पर अजनबी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए और अनजान नंबर से संदेश प्राप्त होने पर उनसे संपर्क करने से परहेज करना चाहिए.  

calender
11 April 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag