1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, तुरंत चेक करें अपना फोन

अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. नए साल से लाखों यूजर्स के लिए यह ऐप बंद हो जाएगा. 1 जनवरी 2025 से WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. इसका कारण है कि पुराने डिवाइस और सॉफ्टवेयर नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ कंपेटिबल नहीं होते.

calender

नया साल आते ही WhatsApp कुछ पुराने स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगा. इसका कारण है कि पुराने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ कंपेटिबल नहीं होते. ऐसे में यदि आप पुराने स्मार्टफोन या पुराने एंड्रॉयड वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको नई अपडेटेड सर्विसेज का लाभ नहीं मिलेगा.

WhatsApp हर साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देती है ताकि वो नए और सुरक्षित फीचर्स को लांच कर सके. इस बदलाव से, जो स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने हो चुके हैं, वे नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाते, जिससे यूज़र्स को बेहतर और सुरक्षित अनुभव नहीं मिल पाता.

क्यों बंद हो रहा है सपोर्ट?

मेटा के स्वामित्व वाली WhatsApp हर साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद कर देती है. इस बार, एंड्रॉयड के पुराने वर्जन जैसे KitKat वाले यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. KitKat वर्जन 10 साल पुराना है और यह WhatsApp के नए फीचर्स जैसे मेटा AI को सपोर्ट नहीं कर पाता.  

कौन-कौन से स्मार्टफोन्स होंगे प्रभावित?

LG- ऑप्टिमस G,  नेक्सस 4, G2 Mini, L90,

HTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601  

मोटोरोला - मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014,

Samsung- गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini  

सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V  

कैसे बचें इस समस्या से?

सॉफ़्टवेयर अपडेट करें:  अगर आपका फोन अपडेट सपोर्ट करता है तो तुरंत लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच करें.
नया फोन खरीदें: यदि आपका फोन अपडेट को सपोर्ट नहीं करता है तो नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार करें.
WhatsApp चैट का बैकअप लें: सपोर्ट बंद होने से पहले अपनी जरूरी चैट्स और डेटा का बैकअप ले लें.  

ऐप अपडेट करने के फायदे

WhatsApp का अपडेट करने से आपको नए और बेहतर फीचर्स मिलते हैं. अपडेट्स के साथ डेटा लीक होने का खतरा कम हो जाता है. ऐप का लेटेस्ट वर्जन यूज करने का अनुभव आसान और मजेदार बनाता है. अगर आपका फोन इस लिस्ट में है तो नए साल की शुरुआत में WhatsApp का सपोर्ट न मिलने से परेशान होने से बेहतर है कि अभी से तैयारी कर लें. First Updated : Monday, 30 December 2024