दुनियाभर में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास हो रहा है। इंटरनेट अब हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसी के चलते, इंटरनेट स्पीड वाले देशों की नई लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सबसे आगे है। वहीं, भारत जैसे देश अभी भी इस मामले में पीछे हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी।
स्पीडफास्ट ग्लोबल इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, UAE दुनिया में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाला देश है। यहां मोबाइल इंटरनेट की मीडियन डाउनलोड स्पीड 442Mbps है। बीते समय में दुबई जैसे शहरों में इंटरनेट स्पीड में 100 गुना सुधार हुआ है।
1. संयुक्त अरब अमीरात (UAE):** 442Mbps
2. कतर: 358Mbps
3.कुवैत: 264Mbps
4. बुल्गारिया: 172Mbps
5. डेनमार्क: 162Mbps
टॉप 10 में अन्य देशों में साउथ कोरिया (148Mbps), नीदरलैंड (147Mbps), नॉर्वे (145.74Mbps), चीन (139.58Mbps) और लग्जमबर्ग (134.14Mbps) शामिल हैं।
भारत में लगभग 90 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जो इसे चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट उपभोक्ता देश बनाता है। लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत काफी पीछे है। भारत में मोबाइल इंटरनेट स्पीड:** 100.78Mbps (25वां स्थान) है। वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड. 63.55Mbps (91वां स्थान) हालांकि, भारत में पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट स्पीड में सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी अन्य देशों के मुकाबले काफी धीमा है।
अमेरिका को इस लिस्ट में 13वां स्थान मिला है, जहां मोबाइल इंटरनेट की मीडियन स्पीड 123.63Mbps है। ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में अमेरिका 262.59Mbps के साथ छठे स्थान पर है।
भारत में इंटरनेट की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए 5G नेटवर्क पर जोर दिया जा रहा है, जो आने वाले समय में भारत को इस लिस्ट में बेहतर स्थान दिला सकता है।
दुनियाभर में इंटरनेट स्पीड वाले देशों की इस लिस्ट में जहां UAE और कतर जैसे देश टॉप पर हैं, वहीं भारत अभी भी 25वें स्थान पर है। सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के प्रयासों से भारत में इंटरनेट स्पीड में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह देश भी टॉप 10 में अपनी जगह बना पाएगा। First Updated : Sunday, 29 December 2024