इस साल भारत में चाइनीज स्मार्टफोन्स का दबदबा बरकरार या फिर iPhone ने ली बढ़त?
Chinese smartphones: क्या साल 2024 में चाइनीज स्मार्टफोन का दबदबा कम हुआ, या ये फोन्स अब भी अपनी पकड़ बनाए रखी है? क्या इनकी बिक्री में गिरावट आई है या फिर और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है? इन सभी सवालों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे.
Chinese smartphones: लोगों में स्मार्टफोन खरीदने का क्रेज हमेशा से ही देखा गया है. वहीं, चाइनीड स्मार्टफोन की बात करें तो साल 2024 में इनकी बिक्री कम नहीं हुई, बल्कि बढ़ी ही है. 2024 की पहली छमाही (First half of the year) में, भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन मार्केट बन गया.
कम बजट में ज्यादा फीचर्स से बढ़ी मांग
चाइनीज स्मार्टफोन हमेशा से अपने किफायती दाम और उन्नत फीचर्स की वजह से चर्चा में रहे हैं.
विभिन्न प्राइस रेंज में उपलब्धता: ₹10,000 से ₹1 लाख तक के स्मार्टफोन में आपको शानदार डिजाइन और फीचर्स वाले कई ऑप्शन मिल जाते हैं
5G स्मार्टफोन की लोकप्रियता: कम कीमत पर 5G तकनीक का अनुभव मिलना, इनकी डिमांड का मुख्य कारण है
आईफोन का क्रेज और प्रीमियम सेगमेंट की बढ़ती मांग
हालांकि चाइनीज स्मार्टफोन्स का बजट सेगमेंट में दबदबा है, लेकिन प्रीमियम सेगमेंट में आईफोन का क्रेज तेजी से बढ़ा है.
ईएमआई पर उपलब्धता का प्रभाव: प्रीमियम फोन अब ईएमआई ऑप्शन में मिलने के कारण ज्यादा लोगों की पहुंच में आ गए हैं. 10 में से 7 लोग आईफोन को ईएमआई पर खरीद रहे हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन बना सेकंड चॉइस:
प्रीमियम फोन के प्रति बढ़ते झुकाव ने एंड्रॉयड को दूसरे स्थान पर ला दिया है
वीवो-ओप्पो बना लोगों की पहली पसंद
चाइनीज ब्रांड्स जैसे वीवो और ओप्पो की बढ़ती लोकप्रियता ने मार्केट में इन्हें मजबूत स्थिति में रखा है. वीवो की Y-सीरीज़, जो ₹13,000 से ₹30,000 के बीच के सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है, ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है. इन ब्रांड्स ने अपनी योजनाएं ग्राहकों की मांग के अनुसार तैयार की हैं, जिससे बिक्री में तेजी आई है
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की ग्रोथ
2024 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट लगातार पांचवीं तिमाही में ग्रोथ दर्ज करने में सफल रहा. साथ ही, साल की तीसरी तिमाही में कुल 46 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट हुई.