दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी नए-नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। ईयरबड्स का उपयोग देश में अब तेजी से बढ़ने लगा है। कम कीमत से लेकर हाई प्राइस में भी मार्केट में यह उपलब्ध है। अगर आप भी नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रही हैं तो आपके लिए अच्छा खबर है।
दरअसल भारतीय बाजार में बहुत ही कम कीमत के साथ दो नए ईयरबड्स लॉन्च हुए हैं। इनका नाम Wings Phantom 340 और pTron Bassbuds NEO है। आइए इनके फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते हैं।
विंग्स (Wings) ने अपने यूजर्स के लिए Wings Phantom 340 को लॉन्च कर दिया है। जोकि बहुत ही कम कीमत में पेश किया गया है। इसमें एएनसी फीचर दिया गया है। इससे IPX5 रेटिंग दी गई है और यह वॉटर और पसीने से प्रोटेक्शन देता है। कंपनी के अनुसार Wings Phantom 340 ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज करने पर 40 घंटे तक का प्लेटाइम सपोर्ट देता है। इ
से आप जिम करते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 1499 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Amazon, Flipkart और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
pTron ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ एक नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बहुत ही कम कम दाम में पेश किया है। इसका नाम pTron Bassbuds NEO वायरलेस ईयरबड्स है। इसे वर्तमान में यूजर्स की आवश्यकता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें बासबड्स नियो क्रिस्टल-क्लियर कॉलिंग और एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस दिया गया है।
इसका प्राइस सिर्फ 899 रुपये है, जो मार्केट में सबसे सस्ती मेड इन इंडिया वायरलेस ईयरबड्स है। इसे आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, या अन्य ब्लूटूथ-सक्षम डिवाइड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके लिए इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 तकनीक फीचर दिया गया है। कंपनी के अनुसार pTron Bassbuds NEO 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 150 मिनट तक का प्लेटाइम देता है। First Updated : Thursday, 18 May 2023