सोते-सोते शख्स ने कर दिया कमाल, इंटरव्यू के लिए धड़ाधड़ आने लगे कॉल्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से शख्स ने नौकरी के लिए 1 हजार आवेदन भेजे. इसके बाद उसके पास इंटरव्यू के लिए कॉल्स की लाइन लग गई. एक महीने में उसके पास 50 से अधिक कंपनियों से इंटरव्यू के कॉल आ चुके थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. एआई ने लोगों की कामकाजी जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है. नौकरी ढूंढने से लेकर सीवी और कवर लेटर लिखने तक यह तकनीक हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही है. हाल ही में एक शख्स ने एआई की मदद से रातों-रात 1000 नौकरियों के लिए आवेदन किया था. फिर उसके पास 50 से अधिक कंपनियों से इंटरव्यू के कॉल आ चुके थे.

व्यक्ति ने अपनी कहानी रेडिट के 'गेट एम्प्लॉयड' फोरम पर साझा करते हुए बताया है कि उसने खुद का एक एआई बॉट तैयार किया था. यह बॉट उम्मीदवार की जानकारी का विश्लेषण करता है. फिर नौकरी के विवरण को पढ़ता है और हर नौकरी के लिए एक अलग सीवी और कवर लेटर तैयार करता है. बॉट कंपनी के सवालों का उत्तर भी देता है. उसने बताया कि, "मेरे बॉट ने पूरी रात काम किया, जबकि मैं आराम से सो रहा था, इस प्रक्रिया के कारण मुझे एक महीने में लगभग 50 इंटरव्यू कॉल्स आए."

 

नौकरी के लिए आकर्षक प्रोफराइल

इस बॉट का तरीका पूरी तरह से स्वचालित था. यह नौकरी के विवरण के आधार पर कस्टमाइज्ड सीवी और कवर लेटर बनाता था, जिससे ऑटोमैटिक स्क्रीनिंग सिस्टम को पार करना आसान हो जाता था. इंसानी भर्ती प्रबंधकों का ध्यान भी आकर्षित हो जाता था. व्यक्ति ने कहा, "हर नौकरी के लिए अनुकूलित आवेदन ने मेरी प्रोफाइल को अधिक आकर्षक बना दिया और चयन प्रक्रिया में मदद की."

calender
10 January 2025, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो