अक्टूबर 2023 में दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क,सबसे ज्यादा किस ऐप में लोग रहते एक्टिव...जानिए पूरी रिपोर्ट

सोशल नेटवर्क में कई वेबसाइट्स और ऐप्स हैं जो लोगों को एक दूसरे से जुड़ने, बात करने, जानकारी साझा करने और संबंध बनाने की अनुमति देते हैं. लोग एक ही जगह के कई लोगो से जुड़ सकते हैं और बात भी कर सकते है.

calender

October 2023 Social Media Users: आज के समय में ज़्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स पर गुज़ार रहे हैं. फ़ेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स पर ही लोगों का दिनभर का समय गुजरता है. इन सभी ऐप्स का अलग-अलग तरह से लोग इस्तेमाल करते हैं.

कुछ लोग जानकारी पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ पुराने दोस्तो से जुड़े रहने के लिए इस्तेमाल करते हैं. बता दें ऐप्स पैसे कमाने के लिए भी काम करता है. कई लोग इन ऐप्स के जरिए लाखों रूपये कमाते हैं. आज के समय में सोशल नेटवर्क के बिना लोगों का रहना मुशकिल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है.

आज इस ख़बर में हम आपको बताएँगे कि किस ऐप का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह डाटा @worldranking_ नाम के ट्विटर हैंडल की तरफ़ से ट्वीट किया गया है. देखिए टेबल

Apps Name Users 
Facebook 3 Billion
YouTube 2.49 Billion
WhatsApp 2 Billion
Instagram 2 Billion
WeChat 1.32 Billion
TikTok 1.21 Billion
Facebook Messenger 1.03 Billion 
LinkedIn 930 Million
Telegram 800 Million
First Updated : Sunday, 26 November 2023