X Update : एलन मस्क ने xAI Grok टूल को किया लॉन्च, ऐसे करता है काम
xAI Grok Tool Launched : एलन मस्क की कंपनी xAI ने AI Grok टूल लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि इस टूल में मौजूदा भाषा मॉडलों में सबसे अच्छी है.
Elon Musk
विश्न के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अपने X प्लेटफॉर्म में लगातार अपडेट लेकर आ रहे है. इस बीच मस्क की कंपनी xAI ने अपना नया टूल लॉन्च किया है.
xAI Grok टूल
xAI ने अपना पहला लार्ज लैंग्वेज का AI Grok टूल लॉन्च किया है. एलन मस्क लंबे समय से इस एआई मॉडल को लॉन्च करना चाहते थे. यह सच और सही जानकारी देता है.
xAI Grok टूल
एलन मस्क ने X पोस्ट में कहा कि xAI Grok टूल अन्य भाषा मॉडलों की तुलना में अधिक जिज्ञासु और सत्य जिज्ञासु है. ये टूल यूजर्स को सच बताता है.
xAI Grok टूल
मस्क ने कहा कि Grok को पर्याप्त कंप्यूटिंग संसाधनों की जरूरत है. इसे बिजनेस के सहायक के रूप में डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस टूल में मौजूदा भाषा मॉडलों में सबसे अच्छी है.
xAI Grok टूल
xAI Grok टूल में रियल टाइम इनफोर्मेशन का एक्सेस सपोर्ट मिलता है. लेकिन ओपन चैट जीपीटी के साथ ऐसा नहीं है. यह यूजर्स को रियल टाइम में न्यूज अपडेट देता है.
xAI Grok टूल
यह टूल यूजर्स को वॉइस के जरिए भी जानकारी उपलब्ध कराएगा. कंपनी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट में इमेज जनरेशन, वॉइस रिकग्निशन व फोटो की सुविधा भी मिलने वाली है.