Xiaomi 14 सीरीज की मार्केट में हुई एंट्री, कंपनी ने यूजर्स के लिए पेश किए दो स्मार्टफोन

Xiaomi 14 Series Launched : शाओमी (Xiaomi) ने बाजार में अपनी Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इनमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन शामिल है.

calender

Xiaomi 14 Series Launched : चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बाजार में अपनी Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. यूजर्स लंबे समय से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन को पेश किया है. इनमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल है. इसकी खास बात यह है कि शाओमी के इन दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर साथ ये दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं.

Xiaomi 14 सीरीज का प्राइस

Xiaomi 14 के 8GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4999 (50,000 रुपये) और 16GB RAM+1TB स्टोरेज का प्राइस CNY4999 (56,000 रुपये) में लॉन्च किया है. वहीं Xiaomi 14 Pro के 12GB RAM+256GB स्टोरेज का रेट CNY 4999 (लगभग 56,500 रुपये) है. वहीं 16GB RAM+ 512जीबी स्टोरेज की कीमत 5,499 युआन (करीब 62,000 रुपये है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट 16जीबी रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत 6,499 युआन (लगभग 74 हजार रुपये) है.

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 में 6.36 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है. इसकी 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट मिलता है. इसमें 50 एमपी ट्रिपल कैमरा मिलता है और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट है. इसमें 4610mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Xiaomi 14 Pro के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.73 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. जिसमें 2.K रेजोल्यूशन मिलती है. फोन में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है. जिसमें 50 एमपी, 50 एमपी टेलीफोटो और 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. साथ ही 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. First Updated : Saturday, 28 October 2023