Xiaomi Fitness Band : शाओमी 18 अप्रैल को लॉन्च करेगा Xiaomi Mi Band 8 फिटनेस बैंड
Xiaomi Mi Band 8 में ट्रैकिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं, साथ ही इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रैस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
चाइना की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Xiaomi 13 ultra लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने इस फोन के साथ एक और डिवाइस को पेश करने वाली है। शाओमी अपनी फिटनेस बैंड सीरीज को विस्तार देते हुए एक और नया फिटनेस बैंड मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का ये अपकमिंग वियरेबल बैंड होगा। शाओमी 18 अप्रैल 2023 को Xiaomi Mi Band 8 फिटनेस बैंड को मार्केट में उतारने वाली है।
Xiaomi Mi Band 8 में कई कलर के ऑप्शन
आपको बता दें कि इस फिटनेस बैंड के कलर और डिजाइन को लेकर चर्चा पहले से ही शुरू हो गई है। इस बैंड को कई सारे कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Xiaomi Mi Band 8 फिटनेस बैंड को नेकलेस के रूप में भी पहना जा सकता है।
वहीं इस बैंड को व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक औक येलो कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसके ब्रेसलेट स्टडाइल स्ट्रैप को रोज गोल्डन और ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा।
Xiaomi Mi Band 8 के फीचर्स
शाओमी के इस फिटनेस बैंड में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हो सकती है। इसमें वियरेबल वियरेबल में बिल्ट इन डीसी 3.87V पॉलिमर लिथियम आयन बैटरी होगी। इसमें 1.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 192x490 का पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट देती है। वहीं इसमें Always On Display फीचर दिया गया है।
आपको बता दें कि यह बैंड Xiaomi Band 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। जिसके फीर्चस भी मिलते-जुलते हो सकते हैं। Xiaomi Mi Band 8 में ट्रैकिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं, साथ ही इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रैस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। मिली जानकारी दे अनुसार इस Xiaomi Mi Band 8 में नींद फीमेल ट्रैकर, स्टेप्स और कैलोरीज और 120 वर्कआउट मोड्स हो सकता है।
इसमें आउटडोर, इनडोर रनिंग, साउकलिंग शामिल हैं। इसके अलावा शाओमी के इस फिटनेस बैंड में यूजर्स को SpO2 अलार्म सिस्टम भी मिलेगा। वहीं बैंड में प्रो मॉडल में इनबिल्ट GPS फीचर दिया जा सकता है। आपको बता दें कि इसमें 120Hz का स्पोर्ट्स मोड मिल सकता है। वहीं