Xiaomi Smartphone : 16GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ मार्केट में Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में 6.73 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में HDR10+डॉल्बी विजन मिलता है।
शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए एक नए स्मार्टफोन को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने मंगलवार 18 अप्रैल को चीन में Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कई खास खूबियों के साथ मार्केट में उतारा गया है, जो यजूर्स को बहुत पसंद आएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बाकी स्मार्टफोन के अलग दिखाते हैं।
Xiaomi 13 Ultra की कीमत
शाओमी के Xiaomi 13 Ultra फोन के बेस मॉडल में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 5,999 RAM यानी भारत रुपयों में लगभग 71,600 रुपये है। वहीं Xiaomi 13 Ultra के 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले फोन को आप करीब 77, 500 रुपये में अपना बना पाएंगे।
इसके अलावा इसके 16जीबी रैम और 1Tb स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 87 हजार रुपये है। आपको बता दें कि यह फोन दूसरे देशों में कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी शाओमी की तरफ से नहीं दी गई है।
Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में HDR10+डॉल्बी विजन मिलता है। इसमें 2600nits की ब्राइटनेस दी गई है। फोन की स्क्रीन को मजबूत करने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास सुपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 16जीबी रैम दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड MIUI 14 के सपोर्ट सिस्टम पर काम करता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
Xiaomi 13 Ultra कैमरा
फोन में 50 एमपी का मैन लेंस है। 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 एमपी का सुपर टेलीफोटो सेंसर और 50 एमपी का टेलीफोटो सेंसर है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।