Yamaha: यामाहा का नया स्पोर्ट्स स्कूटर Aerox 155 लॉन्च, 1.42 लाख रुपये है कीमत

Yamaha Motor India ने अपना नया मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर Yamaha Aerox 155 की लॉन्चिंग कर दी। यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ लॉन्च किया गया है और कंपनी का दावा है कि भारत में इस सेगमेंट में टीसीएस फीचर उपलब्ध कराने वाला यह पहला स्कूटर है।

हाइलाइट

  • यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ लॉन्च किया गया है

Yamaha Motor India ने अपना नया मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर Yamaha Aerox 155 की लॉन्चिंग कर दी। यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ लॉन्च किया गया है और कंपनी का दावा है कि भारत में इस सेगमेंट में टीसीएस फीचर उपलब्ध कराने वाला यह पहला स्कूटर है। इंडिया यामाहा मोटर ने Yamaha Aerox 155 की लॉन्चिंग अपने Call of the Blue ब्रांड कैम्पेन के तहत की है। यामाहा ने इस स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ अपने टू-व्हीलर की प्रीमियम रेंज में अपडेट देते हुए 2023 के नए वेरिएंट भी पेश किए हैं। इनमें MT-15 V2, R15 V4 और R15S के मॉडल शामिल हैं, जिनमें अपग्रेडेड फीचर्स और नई कलर स्कीम्स दी गई है।

Yamaha Aerox 155 राइडिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल

यामाहा एरोक्स 155 में Traction Control System विद ABS दिया गया है, जिसकी खूबी है कि यह व्हीलस्पिन को कम करता है और राइडिंग पर बेहतर नियंत्रण करने देता है। इस स्थिति में स्कूटर की बैलेंसिंग, कंट्रोलिंग और परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहती है। एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने यह भी बताया कि Yamaha Aerox 155 का इंजन नए BS-6 StageII के नियमों और E20 फ्यूल के अनुरूप है। गौरतलब है कि इथेनॉल और गैसोलिन का 20%-80% के मिश्रण वाला ईंधन है।

चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध

कंपनी ने यामाहा एरोक्स 155 को चार कलर ऑप्शन METALLIC BLACK, RACING BLUE, GREY VERMILLION और METALLIC SILVER में लॉन्च किया है। इस टूव्हीलर में यामाहा ने 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड ब्लू कोर इंजन दिया गया है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक से लैस है। यह इंजन 8000 RPM पर 14.79 bhp और 6500RPM पर 13.9 Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।

एप की मदद से मिलेंगे रियल टाइम नोटिफिकेशन्स

यामाहा ने Y-connect App के जरिए एरोक्स 155 को स्मार्टफोन से कनेक्ट और सिंक्रोनाइज करने की सुविधा भी दी है, जिसकी मदद से राइडर कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, फ्यूल का डेली और मंथली बेसिस पर कंजप्शन, लास्ट पार्किंग लोकेशन, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, मेंटेनेंस रिकमंडेशन, आरपीएम, एक्सीलरेशन, रैकिंग आदि के अलर्ट और जानकारी पा सकेंगे।

ऑटो ऑफ इंजन का फीचर बचाएगा फ्यूल

यदि यामाहा की फंक्शनेलिटी की बात करें तो इसमें सीट के नीचे 24.5 लीटर का स्टोरेज, मल्टीफंक्शनल की स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और फ्रंट पॉकेट विद पॉवर सॉकिट दिया गया है। Yamaha Aerox 155 में ऑटोमेटिक स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया गया है जो ईंधन की बचत की दिशा में बहुत उपयोगी है। जैसे ही आपका वाहन आइडल पॉजिशन में पहुंचता है, यह सिस्टम स्कूटर के इंजन को अपने आप बंद कर देता है और जैसे ही एक्सीलेटर घुमाते हैं यह चालू हो जाता है।

Yamaha MT-15 V2, R15 V4 और R15S भी अपग्रेड

कस्टमर्स को कलर ऑप्शन्स देने के लिए इंडिया यामाहा मोटर ने Yamaha MT-15 V2 के वर्ष 2023 के वेरिएंट को दो नए रंगों, डार्क मैट ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में जारी किया। इस वेरिएंट में कस्टमर्स के पास विद ब्लूटूथ और विदाउट ब्लूटूथ का ऑप्शन है। इसके अलावा एमटी-15 वी2 के इस वेरिएंट में एडिशनल सेफ्टी के लिए TCS, ABS, और OBD2 जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा Yamaha R15 V4 और R15S में भी 2023 के वेरिएंट में कुछ फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं। इनमें भी लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, 155cc, OBD2 कंप्लेंट फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन जोड़ना शामिल है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा यामाहा भारतीय स्कूटर बाजार में गेम चेंजर रहा है। नए एरोक्स 155 के साथ और एमटी-15 वी2, आर15 वी4 और आर15एस सहित हमारे प्रीमियम मोटरसाइकिल वेरिएंट में अपग्रेड के साथ, हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक भारतीय बाजार दोपहिया वाहनों में लेटेस्ट और बेहतरीन टेक्नोलॉजी लाने के लिए यामाहा के निरंतर प्रयास की सराहना करेंगे।

जानें किसकी कितनी कीमत (दिल्ली एक्सशोरूम प्राइस)

  • Yamaha AEROX 155 with TCS: 1,42,800 रुपये
  • Yamaha R15 V4 (Intensity White): 1 लाख  1,85,900 रुपये
  • Yamaha MT-15 V2 (Metallic Black/Dark Matte Blue): 1,64,900 रुपये
  • Yamaha R15S: 1,63,400 रुपये
calender
08 April 2023, 03:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो