क्या आप भी कर देते हैं रेड लाइट जंप? चालान हुआ या नहीं, चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौराहे पर गाड़ियों को गुजरने में आसानी हो इसके लिए रेड लाइट का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग जल्दीबाजी में इसके ऊपर ध्यान नहीं देते हैं। क्या आप भी रेड लाइट जंप करते हैं? कैमरे की नजर में आने के बाद चालान हुआ है या नहीं इसे ऑनलाइन चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।

गाड़ी चलाते समय कई बार लोग कुछ समय की बचत करने के लिए रेड लाइट को नजरअंदाज कर देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ लोग तो जानबूझकर भी इस तरह का काम करते हैं। क्या आपने भी कभी रेड लाइट जंप की है?  इसके बाद चालान हुआ है या नहीं इसे बहुत ही आसानी से देख कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर इसे चेक करने के अलावा चालान भर भी सकते हैं। 

अधिकतर लोग रेड लाइट जंप या सड़क सुरक्षा नियम का उलंघन करने के बाद टेंशन फ्री हो जाते हैं। दरअसल ऐसा करने से आपकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती है। किसी दिन पुलिस की पकड़ में आने के बाद गाड़ी भी जप्त हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं पेंडिंग चालान भी देने पर सकते हैं। इसके अलावा जेल की हवा भी खानी पर सकती है। इस से बचने के लिए आप आज ही चालान चेक कर भर दें। यहां जाने ऑनलाइन चालान चेक कर इसे भरने की प्रक्रिया, नियम और शर्तें।

ऐसे होता है चालान

जो लोग रेगुलर गाड़ी चलाते हैं उन्हें अलग-अलग रूट पर सड़क सुरक्षा नियमों और बिलबोर्ड के अलावा रेड लाइट के बारे में जानकारी होते हैं। वहीं अगर कोई नया ड्राइवर हो या फिर पहली बार किसी रूट पर जा रहे हो तो कैमरे की नजर के आने के बाद चालान भी हो सकता है। पुराने ड्राइवर रेड लाइट जंप करने से पहले आसपास कैमरा है या नहीं इसे जरूर चेक कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ नए लोगों के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होता है। रेड लाइट जंप करने के बाद ही कैमरे की नजर में आने पर चालान हो सकता है। अगर आप भी इस तरह की गलतियां करते हैं तो सावधान हो जाएं। यह सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन के अलावा आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।

व्हीकल नंबर से ऐसे करें चालान चेक 

1. व्हीकल नंबर से चालान चेक करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
2. अप परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करें।
3. इसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
4. अगर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें।
5. इसके बाद चालान सेक्शन के ऊपर क्लिक करें व्हीकल को सेलेक्ट करें।
6. अब व्हीकल, चेचिस, और इंजन नंबर डालकर चालान चेक करें।

चालान नंबर और DL नंबर डालकर ऐसे करें चालान चेक 

1. अगर आपके पास पहले से ही कोई चालान हो तो स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके अलावा डीएल नंबर डालकर इसे चेक करें।
2. इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर विजिट करें।
3. यहां ऊपर की तरफ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे। व्हीकल, चालान और डीएल नंबर।
4. इसमें डीएल नंबर के ऊपर क्लिक कर दें. इसके बाद नंबर डालकर कैप्चा कोड डालें।
5. इसके बाद थोड़ी देर पेज को रिफ्रेश होने तक इंतजार करें। 
6. अब Get Detail  के ऊपर क्लिक कर इसे सबमिट करें। इसके बाद ही आपके सामने सभी चलाना देखने को मिलेंगे।
7. इनमें से पेड और अनपेड चालान को अलग कर सकते हैं। अनपेड चालान को समय रहते ऑनलाइन भरें।

ऑनलाइन चालान भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. घर बैठे ऑनलाइन चालान भरने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
2. इसके लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://echallan.parivahan.gov.in 
3. यहां आप चालान सेक्शन के ऊपर टैप करने के बाद एक नया विंडो खुलने तक इंतजार करें। 
4. अब आप जिस गाड़ी का चालान भरना चाहते हैं उस नंबर को डालने के बाद चालान के ऊपर क्लिक करें।
5. राइट साइड में नीचे की तरफ पे ऑनलाइन चालान पर टाइप करें।
6. अब आप बैंक डिटेल भरने के बाद चालान पे कर इसकी स्लिप को ऑनलाइन डाउनलोड कर लें।

calender
10 April 2023, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो