दिवाली से पहले कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अपने यूजर्स शानदार गिफ्ट दे रही है.
कंपनी ने कहा कि अगर ग्राहक यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड से जरिए लेनदेन करते हैं तो पहली दो पेमेंट पर 500 रुपये का मूवी टिकट वाउचर मिलेगा. कंपनी दो ट्रांजेक्शन पर 250 रुपये के दो मूवी वाउचर देगी.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि हम यूजर्स की सुविधा के लिए स्पेशल ऑफर व डिस्काउंट पेश करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमने यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड के साथ डिजिटल पेमेंट में परिदृश्य में क्रांति लाई है.
यूजर पेटीएम से क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करके यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. ये डेली खरीदारी के लिए काम आएगा.
जिन दुकानदार के पास कार्ड स्वाइप मशीन नहीं है. इसकी पहल से वह पेटीएम के जरिए आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर पाएंगे. अब प्लास्टिक कार्ड की जरूरत खत्म हो जाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करके यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की इजाजत दी है. पेटीएम ऐप पर मूवी टिकट ऑप्शन में जाकर प्रोमो कार्ड देख सकते हैं.